Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: तारक मेहता का उल्टा चश्मा ने हाल ही में 17 साल पूरे कर लिए. शो को 17 साल हो चुके हैं, लेकिन फन फॉलोइंग इसकी कम नहीं हुई है. सबसे पहले ये सीरियल 28 जुलाई, 2008 को शुरू हुआ था. गोकुलधाम सोसाइटी के लोगों की कहानी ने दर्शकों का दिल जीत लिया. मेकर्स हर बार नये- नये एपिसोड लेकर आते हैं, ताकि दर्शकों को वह एंटरटेन करते रहे. जहां जेठालाल, बबीता जी की प्यार भरी बातें लोगों को पसंद आती है, तो दूसरी तरफ टप्पू सेना की शरारत उनके दिलों को छू जाती है. सबसे पहले टप्पू का किरदार भव्य गांधी ने निभाया था. भव्य ने शो को 17 साल पूरे करने पर बधाई दी.
TMKOC के 17 साल के सफर पर भाव्य गांधी ने कहा
शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा ने सफलता के 17 साल पूरे कर लिए हैं. इंडिया फोरम ने भव्य गांधी से इस खास मौके पर उनकी राय जानने के लिए संपर्क किया. इसपर एक्टर ने कहा, ये एक आशीर्वाद है और मैं प्रार्थना करता हूं कि यह शो 17 साल और चले. साथ ही ज्यादा से ज्यादा लोगों को एंटरटेन करें. भले ही भव्य शो को अलविदा कह चुके हैं, लेकिन उनके शब्द बताते है कि वह शो के साथ अभी भी एक स्पेशल बॉन्ड शेयर करते हैं.
इस फिल्म में नजर आए थे भव्य गांधी
तारक मेहता का उल्टा चश्मा फेम भव्य गांधी हाल ही में फिल्म केसरी वीर में नजर आए थे. फिल्म में उन्होंने सुनील शेट्टी और विवेक ओबेरॉय के साथ स्क्रीन शेयर किया था. ईटाइम्स को दिए गए एक इंटरव्यू में भव्य ने अपने किरदार को लेकर बताया था एक पीरियड ड्रामा फिल्म है. कहानी हिमीरजी गोहिल के इर्द-गिर्द घूमती है, जिसका किरदार सूरज पंचोली निभा रहे हैं. मूवी में भव्य लखा के किरदार में दिखे थे, जो हिमीरजी का दोस्त है. फिल्म 14 मार्च, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. हालांकि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सफल नहीं हो पाई.