Tejasswi Prakash Net Worth: सेलिब्रिटी मास्टरशेफ अपने जबरदस्त ट्विस्ट और टर्न के साथ फिनाले की रेस में आगे बढ़ रहा है. शो की टीआरपी ज्यादा अच्छी नहीं रही, लेकिन ऑनलाइन नेटिजन्स ने इसे काफी ज्यादा पसंद किया. सोशल मीडिया पर खबरें आ रही है कि पहले सीजन के विनर गौरव खन्ना बने हैं. वहीं फर्स्ट रनरअप को लेकर काफी कंफ्यूजन है. बीते दिनों कहा गया कि तेजस्वी प्रकाश पहली रनरअप है, हालांकि इंडिया फोरम की रिपोर्ट के अनुसार निक्की तंबोली पहली रनर-अप हैं जबकि तेजस्वी दूसरी रनरअप के तौर पर उभरी है. आइये जानते हैं एक्ट्रेस का नेटवर्थ.
कितने करोड़ की मालकिन हैं तेजस्वी प्रकाश
द टाइम्स ऑफ इंडिया की एक खबर के अनुसार, तेजस्वी प्रकाश की कुल संपत्ति 25 करोड़ रुपये है. सेलिब्रिटी मास्टरशेफ में की भी वह हाईएस्ट पेड एक्ट्रेस में से एक हैं. कथित तौर पर, वह हर हफ्ते 3 लाख रुपये चार्ज करती हैं.
एक शो के लिए कितनी फीस लेती हैं तेजस्वी प्रकाश
सियासत के अनुसार, तेजस्वी प्रकाश की वार्षिक आय लगभग 2 करोड़ है, और मंथली इनकम उनका 15 लाख है. अभिनेत्री अपने टीवी शो के लिए प्रति एपिसोड लगभग 6 लाख चार्ज करती हैं. इंस्टाग्राम पर उनके 7.6 मिलियन फॉलोअर्स हैं. वह ब्रांड एंडोर्समेंट भी करती हैं. तेजस्वी प्रकाश कथित तौर पर प्रति पोस्ट 10 से 15 लाख रुपये लेती हैं. वह बिग बॉस 15 की सबसे महंगी खिलाड़ी थी. उन्होंने हर वीक के लिए 10 लाख चार्ज किए थे.
इन जगहों पर है तेजस्वी प्रकाश का घर
तेजस्वी प्रकाश 1 करोड़ की कीमत वाली ऑडी Q7 की भी मालकिन है. उन्होंने बिग बॉस 15 जीतने के बाद यह लग्जरी कार खरीदी थी. वह मुंबई में एक आलीशान घर में रहती हैं और गोवा में भी उनका एक खूबसूरत हाउस भी है. अभिनेत्री ने अपने बॉयफ्रेंड करण कुंद्रा के साथ मिलकर दुबई में 2 करोड़ की कीमत का आलीशान घर भी खरीदा है.