Thalapathy Vijay: साउथ फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार और तमिलगा वेत्री कझगम (TVK) के अध्यक्ष थलापति विजय के फैंस उस वक्त घबरा गए जब खबर आई कि उनके चेन्नई स्थित घर में बम होने की धमकी दी गई है. हालांकि, पुलिस जांच के बाद जो खुलासा हुआ, वह काफी चौंकाने वाला था. आइए बताते हैं सबकुछ.
अननोन कॉल ने दी सुचना
#WATCH | Chennai, Tamil Nadu | A call was made at around 5:20 AM to the Chennai Police Control Room, claiming that a bomb had been planted at actor and Tamilaga Vettri Kazhagam (TVK) president Vijay's residence in Neelankarai on East Coast Road (ECR), Chennai. The officials… https://t.co/oAKkCsStyk pic.twitter.com/yVuMdaFXNb
— ANI (@ANI) July 27, 2025
न्यूज एजेंसी ANI की रिपोर्ट के मुताबिक, गुरुवार सुबह लगभग 5:20 बजे चेन्नई पुलिस कंट्रोल रूम में एक अनजान कॉल आया, जिसमें दावा किया गया कि विजय के ECR स्थित नीलांकरई वाले आवास में बम रखा गया है. इस कॉल के तुरंत बाद तीन बम डिटेक्शन एंड डिस्पोजल स्क्वाड, एक स्निफर डॉग यूनिट और अन्य सुरक्षा बलों को विजय के घर भेजा गया.
बम की नहीं मिली कोई मौजूदगी
करीब एक घंटे तक गहन तलाशी के बाद पुलिस ने पुष्टि की कि विजय के घर में कोई विस्फोटक नहीं मिला. टीम ने इसे फर्जी कॉल करार दिया और राहत की सांस ली गई. जब यह घटना घटी, तब विजय घर पर मौजूद नहीं थे, लेकिन उनकी फैमिली और स्टाफ उस वक्त घर में मौजूद थे.
अब नीलांकरई पुलिस स्टेशन ने इस धमकी भरे कॉल के संबंध में मामला दर्ज कर लिया है. कॉल करने वाले की पहचान की जा रही है और पुलिस इस फर्जी धमकी के पीछे के मकसद और व्यक्ति की तलाश में जुटी है.
यह भी पढ़े: Bigg Boss 19 में हुई गौरव तनेजा की एंट्री? फ्लाइंग बीस्ट ने खुद तोड़ी चुप्पी, कहा- हां मैं जा…