Thalapathy Vijay: साउथ इंडस्ट्री के मशहूर एक्टर थलापति विजय का आज अपना 51वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रहे है. करोड़ों दिलों की धड़कन बन चुके विजय ने अपने फिल्मी करियर में कई ब्लॉकबस्टर फिल्में दी हैं, जिनमें गोट और लियो जैसी हिट फिल्में शामिल हैं. लेकिन आज हम उनके फिल्मों की नहीं, बल्कि उनकी दिलचस्प लव स्टोरी की बात करने जा रहे हैं, जो किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं है. थलापति विजय न सिर्फ एक शानदार एक्टर हैं, बल्कि एक अच्छे पति और पिता भी हैं. यह जानकर आप हैरान रह जाएंगे कि विजय ने जिस लड़की से शादी की, वह उनकी फीमेल फैन थी.
पहली मुलाकात में इंप्रेस हो गए विजय
विजय की पत्नी का नाम संगीता है, जो श्रीलंका की रहने वाली हैं और उस समय लंदन में रहती थी. उन्हें विजय की फिल्में बेहद पसंद थी और वह उनकी बहुत बड़ी फैन थी. साल 1996 में संगीता ने फैसला किया कि वह अपने फेवरेट एक्टर से मिलना चाहती हैं. इसके लिए वह लंदन से भारत आ गई. जब विजय को यह बात पता चली तो वह हैरान रह गए, लेकिन वह संगीता से मिलकर काफी प्रभावित हुए. पहली मुलाकात के बाद विजय ने संगीता को अपने घर बुलाया और अपने परिवार से मिलवाया. यही से दोनों की दोस्ती की शुरुआत हुई, जो धीरे-धीरे प्यार में बदल गई.
क्रिश्चियन रीति-रिवाजों से की थी शादी
करीब तीन साल तक दोनों ने एक-दूसरे को अच्छे से जाना और समझा. उसके बाद अगस्त 1999 में विजय ने अपनी फैन से क्रिश्चियन रीति-रिवाजों के अनुसार शादी कर ली. आज इस खूबसूरत कपल को शादी के 26 साल पूरे हो चुके हैं. दोनों के दो बच्चे हैं, बेटा जेसन संजय और बेटी दिव्या साशा. थलापति विजय और संगीता की जोड़ी आज भी फैंस के बीच एक आदर्श मानी जाती है. उनकी यह लव स्टोरी बताती है कि जब इरादे सच्चे हों और प्यार दिल से हो, तो कोई भी फासला मायने नहीं रखता. एक सुपरस्टार और उसकी फैन की यह प्रेम कहानी आज भी लोगों के दिलों को छू जाती है.
ये भी पढ़ें: Top 10 Actors: शाहरुख-सलमान को पीछे छोड़ इस एक्टर ने मारी बाजी, इस एक्टर ने बनाई टॉप 1 में जगह