Thalapathy Vijay Video: साउथ सुपरस्टार तलपति विजय की इफ्तार पार्टी का वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में एक्टर-राजनेता इफ्तार से पहले होने वाली नमाज और दुआ में शामिल होते हुए नजर आए हैं. दुआ अदा करने के साथ-साथ उन्हें सफेद टोपी, कमीज और लुंगी में ‘आमीन’ कहते हुए सुना जा सकता है. खास बात यह है कि उन्होंने इफ्तार के लिए रोजा भी रखा हुआ था.
यह वीडियो 7 मार्च को चेन्नई के रॉयापेट्टा में वाईएमसीए मैदान में आयोजित इफ्तार पार्टी का बताया जा रहा है, जिसमें अभिनेता से नेता बने तलपति के साथ 3,000 से ज्यादा लोग मौजूद थे. अब तलपति विजय की तस्वीरें और वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रही हैं.