23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

The Buckingham Murders Box Office Collection: करीना कपूर की फिल्म फ्लॉप हुई या हिट, जानें अबतक का कलेक्शन

The Buckingham Murders Box Office Collection: करीना कपूर खान स्टारर फिल्म 'द बकिंघम मर्डर्स', 13 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई. हंसल मेहता की ओर से निर्देशित फिल्म को क्रिटिक्स से काफी अच्छे रिव्यू मिले थे. हालांकि ये बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाई नहीं कर पाई.

The Buckingham Murders Box Office Collection: करीना कपूर खान ने पहली बार पर्दे पर जासूस की भूमिका निभाई है और उन्हें इसके लिए फैंस और क्रिटिक्स से काफी ज्यादा प्यार मिला. इस फिल्म में उन्होंने जसमीत भामरा की भूमिका निभाई, जो बकिंघमशायर में 10 साल के बच्चे की हत्या के मामले की जांच करती है. क्राइम-थ्रिलर मूवी 13 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. हालांकि बॉक्स ऑफिस पर इसे दर्शकों से कुछ खास प्यार नहीं मिला. इसकी कमाई में गिरावट दर्ज की गई.

बकिंघम मर्डर्स ने बॉक्स ऑफिस पर कमाए कितने करोड़

बकिंघम मर्डर्स दो वर्जन में रिलीज हुई, पहला हिंदी और दूसरा अंग्रेजी. फिल्म की पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर धीमी शुरुआत देखने को मिली. इसने महज 1.15 करोड़ का कलेक्शन किया. दूसरे दिन इसने 1.95 करोड़ कमाया. वहीं वीकेंड पर मूवी ने 2.15 करोड़ का बिजनेस किया. जिसके बाद करीना कपूर की फिल्म का टोटल कलेक्शन 5.31 करोड़ हो गया. मूवी को तुम्बाड और वीर जारा से कड़ी टक्कर मिल रही है. दोनों ही मूवी अच्छा प्रदर्शन कर रही है.

बकिंघम मर्डर्स फिल्म की क्या है कहानी

रहस्यमय नाटक जसमीत (करीना) के इर्द-गिर्द घूमता है, जो अपने छोटे बेटे एकम (मैराज कक्कड़) की मौत से जूझ रही है. तभी उसे एक लापता लड़के इशप्रीत का मामला सौंपा गया है, जिसकी उम्र लगभग उसके बेटे जितनी ही थी. फिल्म के कलाकारों में ऐश टंडन, रणवीर बरार और कीथ एलन भी शामिल हैं. बकिंघम मर्डर्स करीना की निर्माता के रूप में पहली फिल्म भी है.

Also Read- The Buckingham Murders Review:हंसल मेहता की इस मर्डर मिस्ट्री में करीना का काम है कमाल 

Also Read- The Buckingham Murders: राजकुमार राव ने फिल्म की सफलता पर तोड़ी चुप्पी, कहा- मनोरंजक थ्रिलर को…

Ashish Lata
Ashish Lata
आशीष लता, प्रभात खबर.कॉम में एंटरटेनमेंट जर्नलिस्ट के रूप में कार्यरत हैं. फिल्म, टीवी और ओटीटी इंडस्ट्री से जुड़ी बड़ी खबरों को ब्रेक करने से लेकर बेबाक विश्लेषण और ट्रेंडिंग रिपोर्टिंग में इनकी खास पहचान है. इनका लेखन फिल्म रिव्यू, ट्रेलर एनालिसिस, बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट, कलाकारों के इंटरव्यू और गॉसिप अपडेट्स तक फैला हुआ है. मनोरंजन की दुनिया को दर्शकों की नब्ज के हिसाब से सरल और रोचक अंदाज में पेश करना इनकी विशेषता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel