23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

The Great Indian Kapil Show: एक एपिसोड के लिए कपिल शर्मा चार्ज कर रहे 5 करोड़, सीजन की कमाई जान लगेगा झटका

The Great Indian Kapil Show: द ग्रेट इंडियन कपिल शो हाल ही में नेटफ्लिक्स पर धमाके के साथ शुरू हुआ. पहले गेस्ट के तौर पर सलमान खान दिखाई दिए. यही नहीं नवजोत सिंह सिद्धू ने भी अर्चना पूरन सिंह संग जज की कुर्सी संभाली. इसी बीच अब कॉमेडी शो से कपिल शर्मा की फीस को लेकर चर्चा तेज हो गई है.

The Great Indian Kapil Show: टीवी इंडस्ट्री के मशहूर कॉमेडियन कपिल शर्मा हाल ही में अपने लोकप्रिय शो द ग्रेट इंडियन कपिल शो के तीसरे सीजन के साथ लौटे हैं. कॉमेडी शो ऑनएयर होते ही चर्चा में आ गया. जहां पहले गेस्ट के तौर पर सलमान खान दिखाई दिए. भाईजान ने सभी स्टारकास्ट संग जमकर मस्ती की. साथ ही अर्चना पूरन सिंह की टांग भी खींची. अब शो के लिए मोटी फीस लेकर कपिल शर्मा ट्रेंड में बने हुए है. आइये जानते हैं वह एक एपिसोड के लिए कितना चार्ज करते हैं.

द ग्रेट इंडियन कपिल शो के एक एपिसोड के लिए इतना चार्ज कर रहे हैं कपिल शर्मा

सियासत डेली की एक रिपोर्ट के अनुसार, किस किस को प्यार करूं अभिनेता अपने शो के लिए प्रति एपिसोड 5 करोड़ रुपये की भारी फीस ले रहे हैं. उन्होंने कथित तौर पर सीजन 1 से ही यह फीस बरकरार रखी है, जहां उन्होंने 13 एपिसोड वाले सीजन के लिए लगभग 65 करोड़ रुपये कमाए थे. रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि कपिल शर्मा ने सीजन 2 के दौरान भी इतनी ही कमाई की थी और सीजन 3 के लिए भी उनकी फीस में कोई बदलाव नहीं हुआ है. तीनों सीजन मिलाकर कॉमेडियन ने 195 करोड़ रुपये कमा लिए.

इस दिन से ऑनएयर हुआ द ग्रेट इंडियन कपिल शो

द ग्रेट इंडियन कपिल शो सीजन 3, हाल ही में 21 जून को ऑनएयर हुआ. शो में नवजोत सिंह सिद्धू की वापसी हुई. वे अर्चना पूरन सिंह के साथ जज की सीट पर शामिल हुए. शुरुआती कार्यक्रम के दौरान, कपिल शर्मा ने नवजोत सिंह सिद्धू की भारी फीस पर मजाकिया अंदाज में कटाक्ष किया. प्रीमियर एपिसोड में सलमान खान ने अपने जीवन के बारे में कुछ दिलचस्प और मजेदार खुलासे किए. ग्रेट इंडियन कपिल शो में सुनील ग्रोवर, कृष्णा अभिषेक, राजीव ठाकुर और कीकू शारदा जैसे कई बेहतरीन कलाकार शामिल हैं. के आने वाले एपिसोड में मेट्रो इन डिनो के कलाकार, भारतीय क्रिकेटर अभिषेक सिंह, ऋषभ पंत, युजवेंद्र चहल और भारतीय कोच गौतम गंभीर शामिल होंगे.

यह भी पढ़ें- Housefull 5 Box Office Collection: 20वें दिन अक्षय की ‘हाउसफुल 5’ डगमगाई, बॉक्स ऑफिस पर छापे महज फुटकर

Ashish Lata
Ashish Lata
आशीष लता, प्रभात खबर.कॉम में एंटरटेनमेंट जर्नलिस्ट के रूप में कार्यरत हैं. फिल्म, टीवी और ओटीटी इंडस्ट्री से जुड़ी बड़ी खबरों को ब्रेक करने से लेकर बेबाक विश्लेषण और ट्रेंडिंग रिपोर्टिंग में इनकी खास पहचान है. इनका लेखन फिल्म रिव्यू, ट्रेलर एनालिसिस, बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट, कलाकारों के इंटरव्यू और गॉसिप अपडेट्स तक फैला हुआ है. मनोरंजन की दुनिया को दर्शकों की नब्ज के हिसाब से सरल और रोचक अंदाज में पेश करना इनकी विशेषता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel