23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

The Great Indian Kapil Show: नवजोत सिंह सिद्धू ने 6 साल बाद वापसी करने पर तोड़ी चुप्पी, कहा- ठेस पहुंचाकर मैं…

The Great Indian Kapil Show: द ग्रेट इंडियन कपिल शो उस समय चर्चा में आ गया, जब इसमें नवजोत सिंह सिद्धू की धमाकेदार एंट्री हुई. उनके आने से फैंस हैरान रह गए. ऐसी अटकले भी फैली कि क्या अर्चना पूरन सिंह का शो से पत्ता कट गया, लेकिन सिद्धू ने कंफर्म किया कि दोनों साथ में जज करेंगे. अब 6 साल बाद कॉमेडी ड्रामा में वापसी पर उन्होंने बात की.

The Great Indian Kapil Show: कॉमेडियन कपिल शर्मा ने हाल ही में द ग्रेट इंडियन कपिल शो में नवजोत सिंह सिद्धू की वापसी की घोषणा करके फैंस को खुश कर दिया. फैंस उन्हें जज के रूप में देखने के लिए सुपरएक्साइटेड हैं. वह अर्चना पूरन सिंह संग दिखाई देंगे. नया सीजन 21 जून से नेटफ्लिक्स पर प्रीमियर होगा. अब सिद्धू पाजी ने 6 साल बाद अपनी वापसी पर चुप्पी तोड़ी है.

द ग्रेट इंडियन कपिल शो में 6 साल बाद वापसी करने पर क्या बोले सिद्धू

नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा, “मैं जहां भी जाता था, लोग मुझसे पूछते थे, आप द कपिल शर्मा शो में वापस क्यों नहीं आ रहे हैं? और फिर कड़ी मेहनत और किस्मत के साथ, मुझे शो वापस मिल गया. द ग्रेट इंडियन कपिल शो में वापस आना अब होम रन और घर वापसी जैसा लगता है.”

अर्चना पूरन सिंह को लेकर क्या बोले सिद्धू

सिद्धू ने अर्चना पूरन सिंह के बारे में बात करते हुए कहा कि शो में लौटने से पहले मैंने उनके बारे में बात करना सुनिश्चित किया. उन्होंने कहा, “मैंने अर्चना जी के लिए भी बात की थी. मैं दुर्गा का भक्त हूं, यह कैसे हो सकता है कि उनके दिल को ठेस पहुंचाकर मैं वापस आऊं. वो फरमाइश भी मेकर्स ने मान ली और वो शो में मेरे साथ हैं. आप सभी के प्यार और स्नेह के लिए धन्यवाद. मैं इस शो में वापस आकर सम्मानित महसूस कर रहा हूं.”

द ग्रेट इंडियन कपिल शो के बारे में

पहला सीजन 2024 में नेटफ्लिक्स पर प्रीमियर हुआ था. दो सीजन की सफलता के बाद, अब तीसरा सीजन 21 जून को प्रीमियर के लिए तैयार है. शो में अर्चना पूरन सिंह, कृष्णा अभिषेक, सुनील ग्रोवर और कीकू शारदा हैं. पहले गेस्ट के तौर पर सलमान खान नजर आ सकते हैं.

यह भी पढ़ें- Kesari Chapter 2 Verdict Flop Or Hit: अक्षय कुमार की फिल्म फ्लॉप या हिट, ये रहा फाइनल बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट कार्ड

Ashish Lata
Ashish Lata
आशीष लता, प्रभात खबर.कॉम में एंटरटेनमेंट जर्नलिस्ट के रूप में कार्यरत हैं. फिल्म, टीवी और ओटीटी इंडस्ट्री से जुड़ी बड़ी खबरों को ब्रेक करने से लेकर बेबाक विश्लेषण और ट्रेंडिंग रिपोर्टिंग में इनकी खास पहचान है. इनका लेखन फिल्म रिव्यू, ट्रेलर एनालिसिस, बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट, कलाकारों के इंटरव्यू और गॉसिप अपडेट्स तक फैला हुआ है. मनोरंजन की दुनिया को दर्शकों की नब्ज के हिसाब से सरल और रोचक अंदाज में पेश करना इनकी विशेषता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel