The Great Indian Kapil Show: द ग्रेट इंडियन कपिल शो फिर से शुरू होने वाला है. शो को आप 21 जून से नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं. शो में नवजोत सिंह सिद्धू की वापसी हो रही है. नवजोत और अर्चना पूरन सिंह एक साथ शो में दिखेंगे. एक वीडियो सामने आया है, जो बताया जा रहा है कि शो का पहले एपिसोड का है. इसमें सलमान खान और कपिल शर्मा नजर आ रहे हैं. इस वीडियो क्लिप में भाईजान शादी और तलाक के बारे में बात करते दिख रहे हैं. उन्होंने जो कहा उसे सुनकर अर्चना और वनजोत अपनी हंसी रोक नहीं पाए.
सलमान खान वीडियो में कहते दिख रहे हैं कि पहले लोग एक-दूसरे के लिए बलिदान करते थे, एक बर्दाशत करने का फैक्टर था. अब रात को एक टांग आ जाती है ऊपर, खर्राटे लिए जाते हैं, उसके ऊपर तलाक हो जाता है. छोटी सी गलतफहमी पर डिवोर्स हो जाता है. और फिर डिवोर्स तो चलो हो गया, वह आधे पैसे भी लेकर चली जाती है. ये सुनकर नवजोत सिंह सिद्धू और अर्चना पूरन सिंह खूब हंसते हैं. बता दें कि इस सीजन युजवेंद्र चहल, ऋषभ पंत, गौतम गंभीर और अभिषेक शर्मा जैसे स्टार्स शो में शिरकत करेंगे.