23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

The Great Indian Kapil Show: सुनील ग्रोवर के साथ हर वीकेंड धमाल मचाएंगे कपिल शर्मा, जानें कब-कहां देख सकते हैं शो

The Grand Indian Kapil Show: इंतजार खत्म हुआ, अब यह ऑफिशियल हो गया है कि कपिल शर्मा और सुनील ग्रोवर नेटफ्लिक्स पर अपने अपकमिंग शो द ग्रेट इंडियन कपिल

The Grand Indian Kapil Show: कपिल शर्मा के सभी फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी है. जी हां नेटफ्लिक्स ने हाल ही में कॉमेडियन के एक नए शो – द ग्रेट इंडियन कपिल शो की घोषणा की है. इसमें कपिल के साथ कॉमेडियन से अभिनेता बने सुनील ग्रोवर भी नजर आएंगे. दोनों काफी सालों बाद एक साथ दिखाई देने वाले हैं. बीते दिनों शो का नया टीजर जारी किया गया. जिसमें अर्चना पूरन सिंह, कृष्णा अभिषेक और राजीव ठाकुर नजर आएंगे. इसका प्रीमियर 30 मार्च को रात 8 बजे होगा.


द ग्रेट इंडियन कपिल शो का टीजर रिलीज
वीडियो की शुरुआत कपिल शर्मा के यह कहते हुए होती है, “यार मैं सोच रहा हूं कि शो के नाम की अनाउंसमेंट ना इस तारीख से करे, कि मतलब आग लग जाए और वायरल हो जाए.” इस पर अर्चना पूरन सिंह सुझाव देती हैं, “मुझे एक आइडिया आया है, नाम का खुलासा होगा टाइम स्क्वायर, बुर्ज खलीफा और बिग बेन पर. तभी कृष्णा अभिषेक उन्हें रोकते हुए कहते हैं, “यह एक भारतीय शो है… हमें इसे गेटवे ऑफ इंडिया पर करना चाहिए.”


सुनील ग्रोवर की एंट्री से सभी हुए खुश
इधर राजीव ठाकुर ने यह कहकर उनका बुलबुला फोड़ दिया, “वहां भी नहीं जा पाएंगे हम.” जब हर कोई सवाल करता है कि क्यों, राजीव ने यह कहकर सस्पेंस तोड़ दिया, “सुनील ग्रोवर भाई के आजाने से बजट कम हो गया है.” तभी फ्रेम में सुनील ग्रोवर की एंट्री होती है. जब कीकू शारदा “स्काईराइटिंग” का सुझाव देते हैं, तो सुनील ग्रोवर कहते हैं कि उन्हें कपिल शर्मा और हवा में उनकी कथित लड़ाई का जिक्र करते हुए विमान से दूर रहना चाहिए.

Also Read- Sunil Grover: कपिल शर्मा के साथ दोबारा काम करने पर सुनील ग्रोवर ने तोड़ी चुप्पी, कहा- पहले डिस्टर्ब था और अब…


कृष्णा ने ली धमाकेदार एंट्री
इसके बाद कृष्णा अभिषेक अपनी स्वैग वाली एंट्री लेते हैं और कहते हैं कि “हम स्टार किड्स का उपयोग क्यों नहीं करते.” इस पर कपिल शर्मा अपने बच्चों की ओर इशारा करते हुए कहते हैं, “नहीं नहीं, मेरे बच्चे बहुत छोटे हैं.” इसका जवाब देते हुए, कृष्णा ने स्पष्ट किया कि बच्चों से उनका मतलब भतीजे से था, उनका मतलब खुद से था. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कृष्णा बॉलीवुड अभिनेता गोविंदा की बहन पद्मा के बेटे हैं. क्लिप का अंत दो व्यक्तियों द्वारा जलता हुआ बैनर लाने के साथ होता है जिस पर लिखा होता है, “द ग्रेट इंडियन कपिल शो.”


कब और कहां देख सकते हैं द ग्रेट इंडियन कपिल शो
क्लिप को शेयर करते हुए नेटफ्लिक्स ने लिखा, “आपके घर का रास्ता, हंसी से होकर जाता है… द ग्रेट इंडियन कपिल शो 30 मार्च से हर शनिवार रात 8 बजे आएगा, केवल नेटफ्लिक्स पर.” इस बीच, कपिल शर्मा अपनी अगली फिल्म क्रू की रिलीज का इंतजार कर रहे हैं. कपिल करीना कपूर, कृति सेनन और तब्बू के साथ स्क्रीन शेयर करते नजर आएंगे. दूसरी ओर, सुनील ग्रोवर आखिरी बार शाहरुख खान की फिल्म जवान में नजर आए थे, जो पिछले साल सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी.


सुनील ग्रोवर के साथ क्यों हुई थी कपिल शर्मा की लड़ाई
गौरतलब है कि 7 साल की लंबी लड़ाई के बाद आखिरकार कपिल शर्मा और सुनील ग्रोवर अपने आगामी कॉमेडी शो द ग्रेट इंडियन कपिल शो के लिए स्क्रीन साझा करने के लिए सहमत हो गए हैं. हालांकि, उनके बीच झगड़ा क्यों हुआ था, इसबात को सब जानना चाहते हैं. दरअसल जब कपिल और सुनील दोनों ऑस्ट्रेलिया से लौटे थे, तब उनके बीच तीखी बातचीत हुई थी, भारत वापस आते समय सुनील ग्रोवर और कपिल शर्मा के बीच झगड़ा हुआ जिसके कारण उन्हें अलग होना पड़ा.

Also Read- Kapil Sharma ने इंडिगो एयरलाइंस को लगाई फटकार, बोले- पायलट ट्रैफिक में है और हमलोग…

Ashish Lata
Ashish Lata
आशीष लता, प्रभात खबर.कॉम में एंटरटेनमेंट जर्नलिस्ट के रूप में कार्यरत हैं. फिल्म, टीवी और ओटीटी इंडस्ट्री से जुड़ी बड़ी खबरों को ब्रेक करने से लेकर बेबाक विश्लेषण और ट्रेंडिंग रिपोर्टिंग में इनकी खास पहचान है. इनका लेखन फिल्म रिव्यू, ट्रेलर एनालिसिस, बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट, कलाकारों के इंटरव्यू और गॉसिप अपडेट्स तक फैला हुआ है. मनोरंजन की दुनिया को दर्शकों की नब्ज के हिसाब से सरल और रोचक अंदाज में पेश करना इनकी विशेषता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel