24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

The Kapil Sharma Show का ये कॉमेडियन एक्टिंग छोड़ सड़क पर बेच रहा चाय, देखें वायरल वीडियो

मशहूर कॉमेडियन सुनील ग्रोवर अपने एक्टिंग से अक्सर फैंस को हंसी से लोट-पोट करते हैं. हालांकि अब उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में सुनील सड़क किनारे चाय बेचते दिखाई दे रहे हैं.

मशहूर कॉमेडियन और एक्टर सुनील ग्रोवर (Sunil Grover) अपने कॉमिक टाइमिंग से फैंस को एंटरटेन करते है. सोशल मीडिया पर सुनील की तगड़ी फैन-फॉलोइंग है. वह दर्शकों को हंसाने का कोई भी मौका नहीं छोड़ते है. द कपिल शर्मा शो में पहले तो वह गुत्थी के रोल में दर्शकों को लोटपोट करते थे, बाद में वह डॉक्टर गुलाटी बनकर लोगों को एंटरटेन किया. उनका दोनों की रोल एवरग्रीन रहा है. आज भी उनके डायलॉग दर्शकों के जुबान पर है.

हालांकि अब सुनील ग्रोवर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो को देखकर फैंस हैरान और शॉक्ड है कि आखिरकार सुनील ये क्यों कर रहे हैं. वीडियो में सुनील ग्रेवर सड़क किनारे ठेले पर चाय बेचते दिखाई दे रहे हैं. वह चाय में अदरक डाल रहे हैं और उसे लोगों को बेचने की कोशिश कर रहे हैं. सुनील का ये अंदाज फैंस को काफी पसंद आ रहा है.

कॉमेडियन सुनील ग्रोवर (Sunil Grover) के इस वीडियो पर फैंस लगातार कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, ‘कितना सही इंसान है…एकदम जमीन से जुड़ा हुआ…इसलिए आप मेरे फेवरेट हैं’. दूसरे यूजर ने लिखा, ‘अभिनेताओं को उनके जैसे स्थानीय लोगों के बीच व्यवहार करना चाहिए और रहना चाहिए…सादगी का स्तर सर. मुझे भी चाय पीनी है’. एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘सर मैं इतना किसी का फैन नहीं हूं पर आपका भूत बड़ा वाला फैन हूं…सुनील आप जानते हैं क्या… आप स्वाभाविक रूप से मूल हैं’. किसी फैन ने चुटकी लेते हुए लिखा, ‘आंटी बी लाइक :- अरे चैन नहीं बनानी अति तो क्यू बना रहे हो? अधिक चाय तो अच्छा गिरा दी है’.

वर्कफ्रंट की बात करें तो सुनील ग्रोवर इन-दिनों ऋषिकेश में अपने अगले प्रोजेक्ट के लिए शूटिंग कर रहे हैं. एक्टर अब तक कई फिल्मों में काम कर चुके है. जिसमें ‘भारत’, ‘गब्बर इज बैक’ और ‘बागी’ शामिल हैं. पिछली बार वह ‘सनफ्लॉवर’ (Sunflower) वेब सीरीज में नजर आए थे. वह कई रिएलिटी शो के भी हिस्सा रह चुके हैं.

Ashish Lata
Ashish Lata
आशीष लता, प्रभात खबर.कॉम में एंटरटेनमेंट जर्नलिस्ट के रूप में कार्यरत हैं. फिल्म, टीवी और ओटीटी इंडस्ट्री से जुड़ी बड़ी खबरों को ब्रेक करने से लेकर बेबाक विश्लेषण और ट्रेंडिंग रिपोर्टिंग में इनकी खास पहचान है. इनका लेखन फिल्म रिव्यू, ट्रेलर एनालिसिस, बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट, कलाकारों के इंटरव्यू और गॉसिप अपडेट्स तक फैला हुआ है. मनोरंजन की दुनिया को दर्शकों की नब्ज के हिसाब से सरल और रोचक अंदाज में पेश करना इनकी विशेषता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel