24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

The Kapil Sharma Show का आखिरी एपिसोड कब आएगा? ये पॉपुलर शो करेगा रिप्लेस

'द कपिल शर्मा शो' का चौथा सीजन पिछले साल शुरू हुआ था और इस साल अब ऑफ एयर होने वाला है. हालांकि इस बात से उनके चाहने वाले खुश नहीं है. अब लेटेस्ट अपडेट की मानें तो इसकी जानकारी सामने आ गई है कि कब आखिरी एपिसोड आएगा.

The Kapil Sharma Show Last Episode: टीवी शो ‘द कपिल शर्मा शो’ का क्रेज सोशल मीडिया पर अक्सर दिख जाता है. ये सीजन जल्द ही खत्म होने वाला है. ऐसे में आप सोच रहे होंगे कि इसका आखिरी एपिसोड कब आएगा. इसकी जानकारी सामने आई है. शो में कपिल के अलावा सुमोना चक्रवर्ती, कीकू शारदा सहित कई अन्य कॉमेडियन नजर आते है, जो अपनी एक्टिंग से सबको खूब हंसाते है.

कब आएगा कपिल शर्मा शो का आखिरी एपिसोड?

‘द कपिल शर्मा शो’ का चौथा सीजन पिछले साल शुरू हुआ था और इस साल अब ऑफ एयर होने वाला है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो शो का आखिरी एपिसोड 2 या 9 जुलाई को टेलीकास्ट होगा. कहा जा रहा है कि शो के आखिरी वीकेंड में गदर 2 की स्टारकास्ट सनी देओल, अमीषा पटेल आने वाले है. उसके बाद द नाइट मैनेजर की स्टारकास्ट इसमें आएगी. रिपोर्ट्स के अनुसार, शो को इंडियाज गॉट टैलेंट रिप्लेस करने वाला है.

कपिल शर्मा ने शेयर की तसवीर

कपिल शर्मा ने अपने इंस्टाग्राम पर अपनी और अर्चना पूरन सिंह की एक साथ वाली फोटोज शेयर की है और कहा कि ये इस सीजन की आखिरी तसवीर है. तसवीरों के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा, “हमारे शो की रानी अर्चना पूरन सिंह के साथ इस सीज़न का आखिरी फोटोशूट, हम यूएसए में आपको याद करेंगे, मैम आपसे बहुत प्यार करता हूं.”

फिर कब लौटेगा कपिल शर्मा शो?

यह पहली बार नहीं है जब द कपिल शर्मा शो ऑफ-एयर हो रहा है. इससे पहले भी, शो ऑफ-एयर हो गया था, लेकिन सितंबर 2022 में एक नए सीज़न के साथ वापस आ गया. कहा जा रहा है कि शो की इस साल अक्टूबर या नवंबर में एक नए सीज़न के साथ लौटने की संभावना है. हालांकि, कॉमेडियन ने अभी तक इस बारे में कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है. बता दें कि कपिल के अलावा कीकू शारदा, अर्चना पूरन सिंह, गौरव दुबे, इश्तियाक खान, श्रीकांत जी मस्की भी मौजूदा सीज़न का हिस्सा हैं. हाल ही में कृष्णा अभिषेक शो में लौटे है.

Divya Keshri
Divya Keshri
मैं दिव्या केशरी पिछले चार साल से अधिक समय से प्रभातखबर.कॉम में फिल्म, टीवी और ओटीटी इंडस्ट्री से जुड़ी बड़ी खबरों पर काम कर रही हूं. मेरा फोकस ट्रेंडिंग अपडेट्स, फिल्म रिव्यू, ट्रेलर एनालिसिस, बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट पर रहता है. मेरी कोशिश रहती है कि जटिल खबरों को भी आसान और दिलचस्प अंदाज में पेश करूं, ताकि हर पाठक उसे न सिर्फ समझ सके बल्कि उससे जुड़ भी सके.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel