23.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

The Kapil Sharma Show: मुकेश खन्ना ने कपिल शर्मा शो को कह दिया ‘फूहड़’ और ‘अश्लील’, कॉमेडियन ने जवाब में कहा अपने काम पर ध्यान . . .

The Kapil Sharma Show, kapil sharma and mahabharat controversy, Mukesh Khanna and Kapil Sharma: दी कपिल शर्मा शो में पिछले दिनों महाभारत कि स्टारकास्ट ने अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई थी. आपको बता दें इसमें पुनीत इस्सर, नीतीश भारद्वाज और गजेंद्र चौहान तो शामिल हुए लेकिन भीष्म पितामह का कैरेक्टर प्ले करने वाले मुकेश खन्ना ने कपिल शर्मा के शो को 'वल्गर' बताकर जाने से इनकार कर दिया था.

दी कपिल शर्मा शो में पिछले दिनों महाभारत कि स्टारकास्ट ने अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई थी. आपको बता दें इसमें पुनीत इस्सर, नीतीश भारद्वाज और गजेंद्र चौहान तो शामिल हुए लेकिन भीष्म पितामह का कैरेक्टर प्ले करने वाले मुकेश खन्ना ने कपिल शर्मा के शो को ‘वल्गर’ बताकर जाने से इनकार कर दिया था.

शो का हिस्सा बनने से मुकेश खन्ना ने किया था मना

इनविटेशन को अस्वीकार करने के बारे में बात करते हुए मुकेश खन्ना ने पहले कहा था, ‘इसका कारण यह है कि भले ही कपिल शो पूरे देश में लोकप्रिय है, मुझे नहीं लगता कि इससे भी बुरा कोई शो है। यह शो ‘फूहड़पन’ और ‘अश्लीलता’ से भरा है. जिसमें पुरुष महिलाओं के कपड़े पहनते हैं, चीप चीजें करते हैं और लोग अपना पेट पकड़कर हंसते हैं.’

गजेंद्र चौहान ने कि थी मुकेश खन्ना की आलोचना

मुकेश खन्ना की टिप्पणियों से ‘महाभारत’ की टीम के सदस्यों के बीच टकराव हो गया, कपिल ने चुप रहने का विकल्प चुना. शो में युधिष्ठिर का किरदार निभाने वाले एक्टर गजेंद्र चौहान ने हालांकि मीडिया में मुकेश खन्ना की आलोचना कर दी.

इस मुद्दे पर पहली बार कपिल शर्मा ने खोली जुबान

कपिल शर्मा ने इस मामले में पहली बार अपनी बात कही है. उन्होंने कहा, ‘मेरी टीम और मैं महामारी के इस दौर में लोगों को मुस्कुराने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं. जब पूरी दुनिया कठिन दौर से गुजर रही है, तो लोगों के चेहरे पर मुस्कान लाना जरूरी है. यह प्रत्येक व्यक्ति पर निर्भर करता है की आपको किस बात मैं खुशी ढूंढनी है और किस बात में कमी. मैंने खुशी को चुना है और अपने काम पर ध्यान देना पसंद करता हूं और भविष्य में भी ऐसा करना जारी रखूंगा.

गौरतलब है कि कॉमेडियन कपिल शर्मा ने लॉ‍कडाउन के बाद अपने शो ‘कपिल शर्मा शो’ के साथ वापसी तो कर ली है लेकिन उन्हें सेट पर शूटिंग के दौरान सामने दर्शकों की कमी खल रही है. हाल ही में कपिल शर्मा ने एक इंटरव्‍यू में बताया था,’ हम बिना दर्शकों के शूटिंग कर रहे हैं और सेट पर दर्शकों की कमी हमें खलती है. हालांकि अर्चना जी (अर्चना पूरन सिंह) इस कमी को पूरा कर देती हैं. वह और उनकी हंसी सेट पर सौ लोगों के समान है.”

Posted By: Shaurya Punj

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel