Munmun Dutta Rejected Celebrity MasterChef: 18 सालों से ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ शो में बबिता जी का किरदार निभाने वाली मुनमुन दत्ता को शो से काफी फेम और लोगों का प्यार मिला है. शो के साथ-साथ मुनमुन सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं. एक्ट्रेस की पॉपुलैरिटी को देखते हुए हाल ही में उन्हें सोनी टीवी के कुकिंग रियलिटी शो ‘सेलिब्रिटी मास्टरशेफ’ का ऑफर मिला था, लेकिन एक्ट्रेस ने ये ऑफर स्वीकार नहीं किया और शो में काम करने से मना कर दिया. आइये बताते हैं कि उन्होंने आखिर ऐसा क्यों किया था.
क्यों रिजेक्ट किया सेलिब्रिटी मास्टरशेफ?
टाइम्स ऑफ इंडिया के रिपोर्ट्स के अनुसार, लोकप्रिय टीवी एक्ट्रेस मुनमुन दत्त को सेलिब्रिटी मास्टरशेफ के लिए अप्रोच किया गया था, लेकिन उन्होंने समय की कमी और अन्य प्रोफेशनल कमिटमेंट्स के कारण इस ऑफर को ठुकरा दिया. मुनमुन ने कहा कि वह खाना बनाना पसंद करती हैं, लेकिन फिलहाल उनका पूरा ध्यान एक्टिंग प्रोजेक्ट्स पर है.
सेलिब्रिटी मास्टरशेफ का विनर
कुकिंग रियलिटी शो ‘सेलिब्रिटी मास्टरशेफ’ हाल ही खत्म हुआ है. फराह खान के होस्ट किए गए इस शो के टॉप 5 कंटेस्टेंट्स तेजस्वी प्रकाश, निक्की तंबोली, गौरव खन्ना, राजीव अदातिया और फैजू थे. वहीं, दीपिका कक्कर भी इस शो का हिस्सा थीं, लेकिन खराब तबियत के कारण उन्हें ये शो छोड़ना पड़ा. अंत में मुकाबले के बाद गौरव खन्ना ने चमचमाती ट्रॉफी अपने नाम की थी.
कितने शोज कर चुकी है मुनमुन?
मुनमुन ने अपने करियर की शुरआत साल 2004 में हम सब बाराती से की थी. इसके बाद एक्ट्रेस द खतरा और बिग बॉस 15 जैसे रियलिटी शो में भी नजर आईं. यही नहीं, मुनमुन ने हॉलिडे और मुंबई एक्सप्रेस जैसे फिल्मों में भी काम किया है. साल 2008 से चलते आ रहे शो तारक मेहता में भी मुनमुन एक एहम किरदार निभाती हैं.
यह भी पढ़े: South OTT Releases: रेड 2 से भी मजेदार है साउथ की ये धांसू फिल्में, लिस्ट में 200 करोड़ी शामिल