23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Top 10 Richest Comedian in India: हंसते-हंसते हो गए मालामाल, इन टॉप 10 कॉमेडियन्स ने बनाई हंसी से करोड़ों की बादशाहत

Top 10 Richest Comedian in India: भारत में कॉमेडी सिर्फ हंसी का जरिया नहीं, बल्कि करोड़ों की कमाई और बड़ी पहचान का रास्ता बन चुकी है. आज के दौर में कई भारतीय कॉमेडियन न सिर्फ टीवी और फिल्मों में बल्कि डिजिटल प्लेटफॉर्म्स पर भी राज कर रहे हैं. इसी बीच आइए उन टॉप 10 कॉमेडियन की नेटवर्थ पर एक नजर डालते है.

Top 10 Richest Comedian in India: भारत में कॉमेडी सिर्फ हंसी तक सीमित नहीं है, बल्कि ये अब एक बड़ी इंडस्ट्री बन चुकी है. अब सिर्फ टीवी या फिल्मों में ही नहीं, बल्कि डिजिटल प्लेटफॉर्म और लाइव शो में कॉमेडियन दर्शकों को हंसाकर करोड़ों की कमाई करते हैं. हाल ही में Fintellect India की एक रिपोर्ट सामने आई है, जिसमें भारत के टॉप 10 सबसे कॉमेडियन की लिस्ट और उनकी नेटवर्थ जारी की गई है. इस लिस्ट में साउथ से लेकर टीवी तक के कई मशहूर कॉमेडियन शामिल हैं. चलिए जानते हैं इस लिस्ट में टॉप 10 में कौन कितनी संपत्ति का मालिक है. 

1. ब्रह्मानंदम कन्नेगंती

साउथ फिल्मों के कॉमेडी किंग ब्रह्मानंदम ने 1000 से ज्यादा फिल्मों में काम किया है. उनकी कॉमिक टाइमिंग और एक्सप्रेशंस दर्शकों को खूब हंसाते हैं. वो गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड होल्डर हैं और अब तक के सबसे अमीर भारतीय कॉमेडियन माने जाते हैं. फिल्मों के अलावा वो विज्ञापन और इवेंट्स से भी खूब कमाते हैं. उनकी कुल संपत्ति 500 करोड़ रूपये से भी ज्यादा है.

2. कपिल शर्मा 

कपिल शर्मा टीवी के सबसे फेमस कॉमेडियन हैं. ‘द कपिल शर्मा शो’ से उन्होंने इंटरनेशनल लेवल पर भी पहचान बनाई. उन्होंने फिल्मों में भी एक्टिंग की है. लाइव शोज, ब्रांड एंडोर्समेंट और टीवी से उनकी मोटी कमाई होती है. वो आज के युवाओं के सबसे पसंदीदा कॉमेडियन हैं. कपिल आज 280 करोड़ रूपये के मालिक है.

3. जॉनी लीवर 

जॉनी लीवर बॉलीवुड के लेजेंड कॉमेडियन हैं. 90 के दशक की हर हिट फिल्म में उनकी कॉमेडी यादगार रही है. उन्होंने अब तक 300 से ज्यादा फिल्मों में अपना जलवा बिखेरा है. थिएटर से शुरुआत कर बॉलीवुड पर राज करने वाले जॉनी आज भी स्टैंडअप शोज करते हैं. उनकी कमाई का बड़ा हिस्सा लाइव इवेंट्स और फिल्मों से आता है. आज वह 277 करोड़ रूपये के संपत्ति के मालिक है.

4. समय रैना

समय रैना ने यूट्यूब और स्टैंडअप कॉमेडी के जरिए खास पहचान बनाई. लॉकडाउन में उन्होंने ‘कॉमिक चेस’ की शुरुआत की, जिसमें उन्होंने ग्रैंडमास्टर्स को भी चुनौती दी. डिजिटल प्लेटफॉर्म्स पर उनकी पकड़ मजबूत है. वो यंग जेनरेशन के आइकॉन बन चुके हैं और उनकी संपत्ति तेजी से बढ़ रही है. समय की कुल संपत्ति 140 करोड़ रूपये है.

5. राजपाल यादव 

राजपाल यादव अपनी अलग आवाज, अंदाज और हाइट से एक खास इमेज बना चुके हैं. ‘हंगामा’, ‘चुप चुप के’, ‘भूल भुलैया’ जैसी फिल्मों में उनके किरदार आज भी याद किए जाते हैं. वो अब वेब सीरीज और ओटीटी कंटेंट में भी एक्टिव हैं. उनकी एक्टिंग रेंज कॉमेडी के अलावा गंभीर किरदारों में भी देखने को मिलती है. राजपाल यादव 50 करोड़ रूपये के मालिक है.

6. अली असगर 

टीवी पर ‘दादी’ का किरदार निभाकर अली असगर ने जबरदस्त लोकप्रियता पाई. ‘कॉमेडी नाइट्स विद कपिल’ जैसे दूसरे शोज में उनकी परफॉर्मेंस और कॉमेडी ने उन्हें घर-घर मशहूर कर दिया. वो थिएटर और टीवी दोनों में एक्टिव हैं. विज्ञापन और लाइव शोज से उनकी अच्छी कमाई होती है. उनकी कुल नेटवर्थ 34 करोड़ रूपये है.

7. कीकू शारदा 

कीकू शारदा ‘पालक’, ‘बंपर’ जैसे किरदारों के लिए मशहूर हैं. उनकी कॉमिक टाइमिंग लाजवाब है. ‘द कपिल शर्मा शो’ में वो अहम हिस्सा हैं. वो कई रियलिटी शोज और टीवी सीरियल्स में नजर आ चुके हैं. उनका अभिनय दर्शकों को लगातार हंसाता रहता है. आज कीकू 33 करोड़ रूपये के ओनर है.

8. कृष्णा अभिषेक 

कॉमेडी सर्कस में सुदेश लहरी के साथ जोड़ी बनाकर कृष्णा ने बड़ा नाम कमाया. फिल्मों और टीवी दोनों में उनकी कॉमिक टाइमिंग जबरदस्त है. गोविंदा के भांजे होते हुए भी उन्होंने खुद की अलग पहचान बनाई. वो एक शानदार डांसर और होस्ट भी हैं. कृष्णा की टोटल नेटवर्थ 30 करोड़ रूपये है.

9. जाकिर खान 

जाकिर खान युवाओं के बीच सबसे ज्यादा पसंद किए जाने वाले स्टैंडअप कॉमेडियन हैं. उनकी शायरी और गहरी बातों के बीच हल्का-फुल्का हास्य लोगों को खूब पसंद आता है. ‘सख्त लौंडा’ उनका पहचान भरा टैग बन गया है. यूट्यूब, ओटीटी और लाइव शोज से उनकी मोटी कमाई होती है. जाकिर कुल 25 करोड़ रूपये के मालिक है.

10. भारती सिंह 

भारती सिंह देश की सबसे सफल महिला कॉमेडियन हैं. उनका देसी स्टाइल, डायलॉग डिलीवरी और जबरदस्त पंचलाइन दर्शकों को खूब पसंद आती है. उन्होंने टीवी पर कई शो होस्ट किए हैं और फिल्मों में भी काम किया है. उनकी मेहनत और कॉमेडी की वजह से आज वो 23 करोड़ रूपये की मालकिन हैं.

ये भी पढ़ें: Bigg Boss 19 में आया बड़ा ट्विस्ट, प्रीमियर से पहले होगी ‘अग्नि परीक्षा’? कंटेस्टेंट्स बनाएंगे अपने नियम

ये भी पढ़ें: Mahavatar Narsimha BO collection Day 9: 9वें दिन ‘महावतार नरसिम्हा’ ने बॉक्स ऑफिस पर गाड़े झंडे, 100 करोड़ क्लब से बस कुछ कदम दूर

Shreya Sharma
Shreya Sharma
I'm an Entertainment Journalism intern at Prabhat Khabar Digital, currently contributing to the creation of trending stories, celebrity news, and engaging entertainment content for online readers. With a background in Mass Communication, I have a strong interest in digital storytelling, pop culture analysis, and audience-first content writing.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel