27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Top 5 Movies on Amazon Prime: साउथ से लेकर बॉलीवुड तक, अमेजन प्राइम पर छाया थ्रिल और कॉमेडी का तड़का

Top 5 Movies on Amazon Prime: वीकेंड पर बोर हो रहे है और कुछ नया देखना चाह रहे है, तो ये न्यूज आपके लिए है. वीकेंड हम आपके लिए लेकर आए है अमेजन प्राइम वीडियो की टॉप 5 ट्रेंडिंग फिल्मों की लिस्ट.

Top 5 Movies on Amazon Prime: अगर आप इस वीकेंड पर कुछ नया और रोमांचक देखने की सोच रहे हैं तो Amazon Prime Video पर आपको भरपूर मसाला मिल सकता है. इस समय प्लेटफॉर्म पर पांच फिल्में खूब ट्रेंड कर रही हैं जो अलग-अलग जॉनर की हैं. थ्रिलर, ड्रामा, एक्शन और सोशल सटायर सब कुछ इनमें देखने को मिलेगा. आइए इन फिल्मों पर एक नजर डालते है.

Eleven

7 जून 2025 को रिलीज इस फिल्म को जोएल डीसूजा ने डायरेक्ट किया है. इस फिल्म में एक युवा फुटबॉल खिलाड़ी की कहानी है, जो अपने सपनों को पूरा करने के लिए संघर्ष करता है. टीम में जगह पाने के लिए उसे अपने डर, गुस्से और पुराने घावों से लड़ना होता है. खेल और इमोशन का बेहतरीन मेल इस फिल्म को खास बनाता है.

Ground Zero

यह फिल्म 31 मई 2025 को रिलीज हुई है, जिसे कबीर अली ने डायरेक्ट किया है. इमरान हाशमी अभिनीत इस फिल्म में एक ऐसे जवान की कहानी दिखाई गई है, जो कश्मीर में तैनात होता है. एक आतंकी हमले के बाद उसकी जिंदगी में जो मोड़ आता है, वही इसकी कहानी की धड़कन है. देशभक्ति, भावना और सच्चाई से जुड़ी यह कहानी दिल को छूती है.

Ace

एक हाई-स्टेक पोकर खिलाड़ी की कहानी है, जो गेम के साथ-साथ जिंदगी के भी बड़े रिस्क उठाता है. जब एक बड़ी साजिश सामने आती है तो वह सिर्फ गेम नहीं, अपनी पहचान भी बचाने की लड़ाई लड़ता है. फिल्म में दिमागी खेल और थ्रिल का जबरदस्त तालमेल है. 14 जून 2025 को रिलीज हुई इस फिल्म को संजय मेहरा ने डायरेक्ट किया है. 

Blind Spot

रिचा भारद्वाज की ओर से डायरेक्ट यह फिल्म 24 मई 2025 को रिलीज हुई है. फिल्म में एक ट्रैफिक एक्सिडेंट से शुरू हुई कहानी धीरे-धीरे एक गहरे राज में बदल जाती है. एक पुलिस अफसर जब केस की तह में जाता है, तो सामने आता है एक ऐसा सच, जिसे सबने अनदेखा किया था. क्राइम थ्रिलर पसंद करने वालों के लिए ये फिल्म परफेक्ट है.

Bhool Chuk Maaf

राजकुमार राव अभिनीत इस फिल्म ने 17 मई 2025 को सिनेमाघरों में दस्तक दी थी. डायरेक्टर नीलेश मिश्रा की इस फिल्म में दिखाया गया है कि कैसे एक आम आदमी की छोटी-सी गलती उसकी जिंदगी पूरी तरह बदल देती है. कहानी में समाज की सोच, इंसान की पहचान और माफी की कीमत को खूबसूरती से दिखाया गया है. यह एक इमोशनल ड्रामा है जो सोचने पर मजबूर करता है.

ये भी पढ़ें: Randeep Hooda ने सलमान खान के साथ काम करने पर तोड़ी चुप्पी, कहा- ‘आजकल वह थोड़े अकेले…’

ये भी पढ़ें: Criminal Justice 4 में पंकज त्रिपाठी की फीस जान उड़ जायेंगे होश, हर एपिसोड के लिए ली मोटी रकम

Shreya Sharma
Shreya Sharma
I'm an Entertainment Journalism intern at Prabhat Khabar Digital, currently contributing to the creation of trending stories, celebrity news, and engaging entertainment content for online readers. With a background in Mass Communication, I have a strong interest in digital storytelling, pop culture analysis, and audience-first content writing.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel