24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Top 5 Shows On JioHotstar: हिंदी फिल्मों से लेकर कार्टून तक, जियोहॉटस्टार पर ट्रेंड कर रही है ये फिल्में

Top 5 Shows On JioHotstar: इस हफ्ते जियोहॉटस्टार पर कई फिल्में और वेब सीरीज रिलीज हुई है. इसीलिए आज हम आपको इस प्लेटफॉर्म की सबसे ज्यादा देखी जाने वाली और ट्रेंडिंग वेब सीरीज और फिल्मों की जानकारी देंगे.

Top 5 Shows On JioHotstar: ओटीटी एक ऐसा प्लेटफॉर्म है, जहां सभी दर्शक घर बैठे बैठे नई वेब सीरीज सौर फिल्मों का आनंद ले सकते है. नेटफ्लिक्स, अमेजन प्राइम वीडियो और जियोहॉटस्टार जैसे प्लेटफॉर्म पर हर हफ्ते कुछ नया और दर्शकों की पसंद का रिलीज होता है. इसी बीच आज हम इस हफ्ते जियो हॉटस्टार पर आए शोज की जानकारी देंगे, जो अभी टॉप 5 में ट्रेंड कर रही है. तो आइए इस लिस्ट पर एक नजर डालते है. 

Tourist Family (2025)

यह फिल्म 1 मई 2025 को थिएटर में रिलीज हुई थी और 2 जून 2025 को ओटीटी पर रिलीज की गई थी. इस फिल्म में एक श्रीलंकाई तमिल परिवार की कहानी है, जो बेहतर भविष्य की तलाश में भारत आता है. आर्थिक संकट से जूझते हुए इस परिवार की संघर्षपूर्ण यात्रा को फिल्म में दिखाया गया है. 

Captain America: Brave New World (2025)

14 फरवरी 2025 को थिएटर में रिलीज हुई यह फिल्म 28 मई 2025 को ओटीटी पर रिलीज की गई है. फिल्म में सैम विल्सन (एंथनी मैकी) को नए कैप्टन अमेरिका के रूप में दिखाया गया है, जो एक वैश्विक साजिश का पर्दाफाश करता है. साथ ही इसमें राष्ट्रपति थैडियस रॉस (हैरिसन फोर्ड) भी फिल्म का हिस्सा हैं. 

Shinchan: The Movie

यह फिल्म 28 मई 2025 को जियोहॉटस्टार पर रिलीज हुई है. फिल्म में शिनचैन और उसके दोस्तों की नई रोमांचक यात्रा दिखाई गई है. हंसी से भरी यह फिल्म बच्चों और परिवारों को आकर्षित करती है.

Criminal Justice: A Family Matter (Season 4)

यह एक थ्रिलर वेब सीरीज है, जिसके तीन एपिसोड 29 मई 2025, चौथा 5 जून 2025 और पांचवा 9 जून 2025 को जारी किया गया है. इस सीरीज में वकील माधव मिश्रा (पंकज त्रिपाठी) एक पेचीदा हत्या मामले की पैरवी करते हैं. इस कहानी में सस्पेंस और थ्रिलर भरी हुई है.

Doraemon: Nobita’s Art World Tales

7 मार्च 2025 को रिलीज इस फिल्म में डोरेमोन और उसके दोस्तों की एक नई अंतरिक्ष यात्रा दिखाई गई है, जहां वे नई दुनिया की खोज करते हैं. फिल्म में उनके साहस और दोस्ती को दिखाया गया है. 

ये भी पढ़ें: Top 10 shows on Amazon prime: गांव से लेकर मर्डर केस तक, ये पॉपुलर वेब सीरीज आज भी कर रहे है ट्रेंड, आपने देखा या नहीं?

ये भी पढ़ें: Metro In Dino Starcast Networth: आदित्य रॉय कपूर से पंकज त्रिपाठी तक, इतने करोड़ के मालिक है फिल्म के सभी कलाकार

Shreya Sharma
Shreya Sharma
I'm an Entertainment Journalism intern at Prabhat Khabar Digital, currently contributing to the creation of trending stories, celebrity news, and engaging entertainment content for online readers. With a background in Mass Communication, I have a strong interest in digital storytelling, pop culture analysis, and audience-first content writing.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel