Trending Video: साल 2024 में ‘बदो बदी’ गाने से मशहुर सिंगर चाहत फतेह अली खान का एक गाना सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसे देखने के बाद आपको ढिंचक पूजा की आवाज ज्यादा अच्छी लगने लगेगी. इस वायरल वीडियो में चाहत को सुपरस्टार शाहरुख खान के गाने ‘चल छैयां छैयां’ की धज्जिया उड़ाते हुए देखा जा सकता है. अब इसपर सोशल मीडिया यूजर्स का गुस्सा फुट पड़ा है.
भारत में अपनी बेसुरी आवाज से लोगों के कान से खून निकालने वाले चाहत फतेह अली खान शाहरुख के आइकॉनिक गाने ‘चल छैयां छैयां’ की बैंड बजाते हुए नजर आ रहे हैं. इसे सुनने के बाद सोशल मीडिया पर यूजर्स के नकारात्मक कमेंट्स की बाढ़ आ गई है. एक यूजर ने लिखा, ‘आवाज है या फटा हुआ स्पीकर.’ दूसरे यूजर ने लिखा, ‘कोई इसे हीरा ठाकुर की खीर खिला दो.’ वीडियो पर ऐसे ही मजेदार कमेंट्स की भरमार है.