Spirit Movie: प्रभास स्टारर ‘स्पिरिट’ को लेकर बहुत दिनों पहले खबर थी कि फिल्म से एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण 8 घंटे से ज्यादा काम ना करने की शर्त की वजह से बाहर हो चुकी हैं. और इसके बाद अब इस 300 करोड़ की मेगा फिल्म में एक्ट्रेस तृप्ति डिमरी की एंट्री हो चुकी है, जो एनिमल जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्म देने के लिए मशहूर हैं. फिल्म के निर्देशन की कमान खुद एनिमल के डायरेक्टर संदीप रेड्डी वांगा कर रहे हैं. अब हाल ही में तृप्ति ने फिल्म में काम करने को लेकर बात की है.
तृप्ति ने फिल्म में काम कर क्या कहा?
बॉलीवुड हंगामा के साथ एक इंटरव्यू में बड़े-बड़े निर्देशकों संग काम करने पर तृप्ति डिमरी ने कहा, “हां, अलग-अलग निर्देशकों के साथ काम करना अच्छा लगता है, क्योंकि आप बहुत कुछ सीखते हैं.”
उन्होंने आगे कहा, “हर फिल्ममेकर अपनी संवेदनशीलता और अपनी एनर्जी प्रोजेक्ट में लगाता है और यह आपको खुद ही आगे बढ़ने और ग्रो करने के लिए हौसला देता है. मैं अभी विशाल के साथ काम कर रही हूं, और वह फिल्म भी जल्द ही रिलीज होने वाली है, इसलिए मैं उसे लेकर काफी एक्साइटेड हूं. उसके बाद, जाहिर तौर पर मिस्टर वांगा की ‘स्पिरिट’ आएगी और मैं इसे लेकर भी बहुत खुश हूं.”
क्यों हुई थीं दीपिका पादुकोण आउट?
बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के अनुसार, दीपिका ने अपनी टीम के माध्यम से फिल्म के सेट पर 8 घंटे से अधिक काम करने से मना कर दिया था. ऐसे में संदीप रेड्डी वांगा, जो अपनी फिल्मों की इंटेंस स्क्रिप्ट और शूटिंग के लिए जाने जाते हैं, ने दीपिका की इस डिमांड को स्वीकार न करते हुए उन्हें रिप्लेस करने का फैसला किया.
फिल्म के बारे में…
स्पिरिट का बजट लगभग 300 करोड़ रुपए है. फिल्म के डायरेक्टर संदीप रेड्डी वांगा हैं. तो वहीं, प्रोड्यूसर भूषण कुमार, प्रणय रेड्डी वांगा हैं. इस एक्शन-थ्रिलर फिल्म में प्रभास और तृप्ति डिमरी लीड रोल में हैं.