TRP Report Week 13: गुरुवार के दिन सीरियल के मेकर्स को टीआरपी रिपोर्ट का बेसब्री से इंतजार रहता है. फैंस भी यह जानने के लिए एक्साइटेड रहते हैं कि कौन से शो ने बाजी मारी होगी. इस हफ्ते रूपाली गांगुली के सीरियल अनुपमा को तगड़ा झटका लगा है, क्योंकि वह नंबर वन पॉजिशन से नीचे चली गई है. जी हां उड़ने की आशा ने बादशाहत छीनी है. इसके अलावा तारक मेहता का उल्टा चश्मा की रेटिंग भी गिरी है. आइये जानते हैं टॉप 10 शोज में किसने बाजी मारी.
उड़ने की आशा
टीआरपी चार्ट में जिस सीरियल ने अनुपमा को करारी शिकस्त दी है, वह कोई और नहीं बल्कि उड़ने की आशा है. नेहा हरसोरा और कंवर ढिल्लों का शो इस हफ्ते टॉप पॉजिशन पर है. इसे 2.2 रेटिंग मिली है,
अनुपमा
रूपाली गांगुली के शो अनुपमा को इस हफ्ते 2.0 रेटिंग मिली है. इस बार यह शो दूसरे नंबर पर आ गया है. ऐसा लगता है कि राघव और मोहित की मौजूदा कहानी दर्शकों को कुछ खास पसंद नहीं आ रही है.
ये रिश्ता क्या कहलाता है
समृद्धि शुक्ला और रोहित पुरोहित स्टारर ये रिश्ता क्या कहलाता है 2.0 रेटिंग के साथ तीसरे स्थान पर है. रोहित की मौत के बाद शो फिलहाल अभीरा, अरमान और रूही पर केंद्रित है.
जादू तेरी नजर
जादू तेरी नजर एक जादूगर और एक चुड़ैल शिकारी के बीच की प्रेम कहानी को दिखाता है. शो हर बीतते एपिसोड के साथ दिलचस्प होता जा रहा है. इसे 1.7 स्टार मिले हैं और यह चौथे स्थान पर है.
एडवोकेट अंजलि अवस्थी
श्रीतमा मित्रा स्टारर एडवोकेट अंजलि अवस्थी ने पांचवा स्थान प्राप्त किया है. टीआरपी रेटिंग 1.6 है और यह अपने प्रीमियर से ही सभी का पसंदीदा रहा है.
मंगल लक्ष्मी
छठे स्थान पर 1.6 रेटिंग के साथ मंगल लक्ष्मी- लक्ष्मी का सफर है और निर्माता अपनी कहानी में दिलचस्प कथानक जोड़ने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं.
झनक
झनक ने 1.6 रेटिंग के साथ सातवां स्थान हासिल किया है. इस शो में हिबा नवाब और कृषाल आहूजा मुख्य भूमिका में हैं.
तारक मेहता का उल्टा चश्मा
दिलीप जोशी स्टारर तारक मेहता का उल्टा चश्मा ने 1.6 रेटिंग के साथ आठवां स्थान हासिल किया है. दसवां स्थान ‘गुम है किसी के प्यार में’ ने 1.3 रेटिंग के साथ हासिल किया है.
सेलिब्रिटी मास्टरशेफ रेटिंग गिरी
सेलिब्रिटी मास्टरशेफ और लाफ्टर शेफ्स 2- अनलिमिटेड एंटरटेनमेंट जैसे टॉप शो टीआरपी लिस्ट में अपनी जगह बनाने में नाकाम रहे हैं. शो और इसके प्रतियोगी सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहे हैं और फैंस उनका समर्थन कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें- Good Bad Ugly Review: सनी देओल की जाट को टक्कर देने में कामयाब हुई गुड बैड अग्ली, थियेटर जाने से पहले पढ़ें रिव्यू