23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

TRP Report Week 16: अनुपमा-ये रिश्ता क्या कहलाता है को इस शो ने पछाड़ा, टॉप 10 में इन शोज ने मारी बाजी

TRP Report Week 16: लंबे इंतजार के बाद BARC TRP रिपोर्ट फाइनली आ गई है. 16वें हफ्ते की रेटिंग में काफी फेरबदल हुआ. जिसमें अनुपमा और ये रिश्ता क्या कहलाता है की रेटिंग गिर गई है. तारक मेहता का उल्टा चश्मा और लाफ्टर शेफ्स का भी यही हाल है. ऐसा लगता है कि दर्शकों को अपकमिंग ट्रैक कुछ खास पसंद नहीं आ रहा है. आइये जानते हैं टॉप 10 शोज में किसने जगह बनाई है.

TRP Report Week 16: टीआरपी रिपोर्ट का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार रहता है. इसी रेटिंग के बदौलत पता चलता है कि कौन से शोज को पसंद किया जा रहा है और किसे और ज्यादा मेहनत करने की जरूरत है. इस वीक काफी फेरबदल देखने को मिल रहा है. जहां अनुपमा और ये रिश्ता क्या कहलाता है को तगड़ा झटका लगा है और इनकी रेटिंग गिर गई है. आइये जानते हैं टॉप 10 शोज में किसने बाजी मारी है.

उड़ने की आशा

कंवर ढिल्लों और नेहा हरसोरा स्टारर उड़ने की आशा ने फिर से चार्ट में टॉप स्थान हासिल किया है. शो ने लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचा है. हाल ही में इसकी कहानी ने दर्शकों को चौंका दिया. सचिन और सायली की केमिस्ट्री बेहतरीन है. शो को 16वें हफ्ते में 1.9 मिलियन इंप्रेशन मिले.

अनुपमा

रूपाली गांगुली स्टारर अनुपमा 1.8 रेटिंग के साथ दूसरे स्थान पर है. इसे उड़ने की आशा से कड़ी टक्कर मिल रही है. मौजूदा कहानी राघव और अनुपमा के बंधन के इर्द-गिर्द घूमती है. ऐसा लगता है कि दर्शक इसमें कुछ खास इंटरेस्ट नहीं ले रहे हैं.

ये रिश्ता क्या कहलाता है

समृद्धि शुक्ला और रोहित पुरोहित स्टारर ये रिश्ता क्या कहलाता है ने इस हफ्ते 1.7 रेटिंग के साथ तीसरा स्थान हासिल किया है. रोहित और शिवानी की मौत के बाद रूही अभीरा और अरमान के बच्चे की मां बनने वाली है. अरमान और अभीरा भी लगातार लड़ रहे हैं.

मंगल लक्ष्मी- लक्ष्मी का सफर

दीपिका सिंह का मंगल लक्ष्मी- लक्ष्मी का सफर इस हफ्ते भी टॉप 5 की सूची में अपनी जगह बनाए हुए है. यह शो 16वें हफ्ते में 1.7 रेटिंग के साथ चौथे स्थान पर है. इस शो में दीपिका सिंह और नमन शॉ जैसे कलाकार हैं.

जादू तेरी नजर

जैन इबाद खान और खुशी दुबे स्टारर जादू तेरी नजर इस हफ्ते 1.6 रेटिंग के साथ छठे स्थान पर है. यह शो पसंदीदा बन रहा है. सुपरनैचुरल थ्रिलर शो जबसे ऑनएयर हुआ है, टीआरपी रेस में बेहतर परफॉर्म कर रहा है.

ये हैं टॉप 10 शोज की लिस्ट

एडवोकेट अंजलि अवस्थी छठे स्थान पर हैं, जबकि मंगल लक्ष्मी सातवें स्थान पर हैं. तारक मेहता का उल्टा चश्मा ने इस हफ्ते 1.3 रेटिंग के साथ आठवां स्थान हासिल किया है. हिबा नवाब और कृशाल आहूजा की झनक नौवें स्थान पर है, जबकि लाफ्टर शेफ्स 2 इस वीक 1.3 रेटिंग के साथ टीआरपी लिस्ट में दसवें स्थान पर है.

यह भी पढ़ें- Raid 2 Worldwide Box Office Collection: वर्ल्डवाइड अजय देवगन की फिल्म फ्लॉप हुई या हिट, कमाए इतने करोड़

Ashish Lata
Ashish Lata
आशीष लता, प्रभात खबर.कॉम में एंटरटेनमेंट जर्नलिस्ट के रूप में कार्यरत हैं. फिल्म, टीवी और ओटीटी इंडस्ट्री से जुड़ी बड़ी खबरों को ब्रेक करने से लेकर बेबाक विश्लेषण और ट्रेंडिंग रिपोर्टिंग में इनकी खास पहचान है. इनका लेखन फिल्म रिव्यू, ट्रेलर एनालिसिस, बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट, कलाकारों के इंटरव्यू और गॉसिप अपडेट्स तक फैला हुआ है. मनोरंजन की दुनिया को दर्शकों की नब्ज के हिसाब से सरल और रोचक अंदाज में पेश करना इनकी विशेषता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel