27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

TRP Report Week 21: उड़ने की आशा को पछाड़ ये रिश्ता क्या कहलाता है हुई हिट, नंबर 1 पर इस शो का कब्जा, टॉप 10 की लिस्ट

TRP Report Week 21: इस वीक की टीआरपी रिपोर्ट फाइनली आ गई है और जिस शो ने बाजी मारी है, वह कोई और नहीं बल्कि रूपाली गांगुली का शो अनुपमा है. इस सीरियल ने उड़ने की आशा को पछाड़ दिया. आइये जानते हैं टॉप 10 में किसने जगह बनाई.

TRP Report Week 21: आज गुरुवार है और इसी के साथ 21वें हफ्ते की BARC TRP रिपोर्ट भी आ गई है. फैंस के साथ-साथ मेकर्स ये जानने के लिए सुपरएक्साइटेड हैं कि टॉप टीवी शो किसने बाजी मारी और कौन हार गया. आईपीएल 2025 के कारण शो की संख्या में भारी गिरावट आई है. रूपाली गांगुली स्टारर अनुपमा पहले स्थान पर है. आइये जानते हैं ये रिश्ता क्या कहलाता है, गुम है किसी के प्यार में, झनक, तारक मेहता का उल्टा चश्मा, लाफ्टर शेफ्स 2, मंगल लक्ष्मी का क्या हाल है.

अनुपमा

रूपाली गांगुली स्टारर अनुपमा अपनी दिलचस्प कहानी से लोगों का दिल जीतने में कामयाब रही है. इस हफ्ते भी शो ने टॉप स्थान हासिल किया. इसे 2.0 रेटिंग मिली है. सीरियल ने एक लीप लिया है और आर्यन और राघव की मौत के बाद अनुपमा मुंबई पहुंच जाती है.

ये रिश्ता क्या कहलाता है

समृद्धि शुक्ला और रोहित पुरोहित स्टारर ये रिश्ता क्या कहलाता है ने इस हफ्ते दूसरा स्थान हासिल किया. शो को 1.9 रेटिंग मिली है और यह कंवर ढिल्लियन के ‘उड़ने की आशा’ को कड़ी टक्कर दे रहा है. शो में 7 साल का लीप आया है और अब अरमान अपनी बेटी मायरा के साथ रहते हैं, जबकि अभिरा कावेरी और विद्या के साथ रहती हैं.

उड़ने की आशा

कंवर ढिल्लों और नेहा हरसोरा स्टारर उड़ने की आशा इस हफ्ते 1.9 रेटिंग के साथ तीसरे स्थान पर है. सचिन और सायली का ड्रामा नीचे खिसक गया है और निर्माता फिर से टॉप स्थान हासिल करने की पूरी कोशिश कर रहे हैं.

एडवोकेट अंजलि अवस्थी

श्रीतामा मित्रा और अंकित रायजादा स्टारर एडवोकेट अंजलि अवस्थी इस हफ्ते 1.4 रेटिंग के साथ चौथे स्थान पर है. कोर्ट रूम ड्रामा अपनी दमदार कहानी के साथ लोगों के दिलों पर राज कर रहा है. यह शो सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा है.

झनक

हिबा नवाब और कृशाल आहूजा स्टारर झनक को 1.4 रेटिंग मिली है और यह इस हफ्ते पांचवें स्थान पर है. मेकर्स की ओर से 20 साल की लीप पेश किए जाने के बाद नई कहानी शुरू की है.

इन शोज ने टॉप 10 में बनाई जगह

मंगल लक्ष्मी- लक्ष्मी का सफर को 1.4 रेटिंग मिली है और यह छठे स्थान पर है, जबकि लाफ्टर शेफ्स 2 सातवें स्थान पर है. जादू तेरी नजर आठवें स्थान पर है, जबकि तारक मेहता का उल्टा चश्मा नौवें स्थान पर है. आयशा सिंह की स्टारर मन्नत दसवें स्थान पर है. भाविका शर्मा और परम सिंह स्टारर गुम है किसी के प्यार में को चार्ट में 1.0 रेटिंग मिली है.

Ashish Lata
Ashish Lata
आशीष लता, प्रभात खबर.कॉम में एंटरटेनमेंट जर्नलिस्ट के रूप में कार्यरत हैं. फिल्म, टीवी और ओटीटी इंडस्ट्री से जुड़ी बड़ी खबरों को ब्रेक करने से लेकर बेबाक विश्लेषण और ट्रेंडिंग रिपोर्टिंग में इनकी खास पहचान है. इनका लेखन फिल्म रिव्यू, ट्रेलर एनालिसिस, बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट, कलाकारों के इंटरव्यू और गॉसिप अपडेट्स तक फैला हुआ है. मनोरंजन की दुनिया को दर्शकों की नब्ज के हिसाब से सरल और रोचक अंदाज में पेश करना इनकी विशेषता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel