Upcoming South Movies: मार्च के आखिर में बॉलीवुड की बड़ी फिल्म ‘सिकंदर’ सिनेमाघरों में रिलीज हो रही हैं. इस बीच अगर आप फिल्मों के शौकीन हैं, तो आज हम आपको मार्च के आखिरी वीक में आने वाली साउथ फिल्मों के नाम बताएंगे, जिनके लिए अभी से आपको अपनी सीट बुक कर लेनी चाहिए. यह फिल्में न केवल दर्शकों से तारीफ बटोरेगी, बल्कि बॉक्स ऑफिस पर कई रिकॉर्ड अपने नाम करने के लिए पूरी तरह तैयार है. इस लिस्ट में साउथ सुपरस्टार मोहनलाल की मच अवेटेड ‘एल2: एम्पुरान’ भी शामिल है.
एल2: एम्पुरान
पृथ्वीराज सुकुमारन की निर्देशित और मोहनलाल अभिनीत यह फिल्म 27 मार्च को थिएटर में रिलीज हो रही है. यह फिल्म 2019 की ‘लूसिफर’ फिल्म का सीक्वल है, जो बॉक्स ऑफिस में ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी. मोहनलाल अपनी दमदार एक्टिंग के साथ इस फिल्म में दोबारा नजर आने वाले हैं. वहीं, फिल्म में पृथ्वीराज सुकुमारन डायरेक्शन के साथ अभिनय भी कर रहे हैं. इनके अलावा फिल्म में जेरोम फ्लिन, एंड्रिया तिवाडार, टोविनो थॉमस, सूरज वेंजारमुड्डु, अभिमन्यु सिंह जैसे कई कलाकार भी नजर आने वाले हैं.
वीरा धीरा सूरन
एक्शन- थ्रिलर से भरपूर यह फिल्म भी 27 मार्च को रिलीज हो रही है. एस यू अरुण कुमार की निर्देशित इस फिल्म में सुपरस्टार विक्रम, सूरज वेंजारमुड्डु, एसजे सूर्या, सिद्दीकी, दुशारा विजयन और अन्य कलाकार मुख्य भूमिका निभा रहे हैं. यह फिल्म एल2: एम्पुरान के साथ एक ही दिन थिएटर्स में रिलीज हो रही है. अब यह देखना काफी दिलचस्प होगा कि बॉक्स ऑफिस में सबसे ज्यादा कमाई कौन-सी फिल्म कर जाती है.
रॉबिनहुड
वेंकी कुमुदला की निर्देशित फिल्म ‘रॉबिनहुड’ 28 मार्च को रिलीज हो रही है. यह फिल्म क्राइम, कॉमेडी और एक्शन से भरपूर है. इस फिल्म में नितिन लीड रोल में हैं और श्रीलीला नीरा के किरदार में उनके साथ नजर आएंगी. सिनेमाप्रेमियों के लिए खास बात यह है कि क्रिकेटर डेविड वार्नर भी इस फिल्म का हिस्सा हैं. इनके अलावा दयानन्द रेड्डी, वेनेला किशोर, शाइन टॉम चाको, लाल, सुभलेखा सुधाकर, ब्रम्हाजी, राजेंद्र प्रसाद जैसे अन्य कलाकार भी शामिल हैं.
मैड स्क्वायर
मैड स्क्वायर की कहानी इंजीनियरिंग कॉलेज के चार दोस्तों पर आधारित है, जो अपने सपनों को पूरा करने के लिए कई बड़ी मुश्किलों का सामना करते है. इस फिल्म का निर्देशन कल्याण शंकर कर रहे हैं. 28 मार्च को यह फिल्म भी रिलीज होने वाली है. फिल्म में नरने निथिन, सुभलेखा सुधाकर, मुरलीधर गौड़, प्रियंका जावलकर, संगीत शोभन, राम नितिन जैसे कलाकार शामिल हैं.
यह भी पढ़े: Box Office Clash: बॉक्स ऑफिस पर डबल अटैक झेलेगी सिकंदर, इन 2 बिग बजट फिल्मों से होगा मुकाबला