24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Val Kilmer Net Worth: बैटमैन फेम वैल किल्मर का निधन, इतने करोड़ के हैं मालिक, फिल्मों के अलावा रखते हैं ये खास शौक

Val Kilmer Net Worth: हॉलीवुड के पॉपुलर एक्टर वैल किल्मर का निधन हो गया है. उन्होंने 65 साल की उम्र में इस दुनिया को अलविदा कहा. वैल का निधन लॉस एंजिल्स में परिवार और दोस्तों के बीच हुआ. उनकी बेटी मर्सिडीज किल्मर ने एसोसिएटेड प्रेस को एक ईमेल के जरिए यह जानकारी दी. एक्टर ने 'टॉप गन' में आइसमैन की भूमिका निभाई, 'बैटमैन फॉरएवर' में बैटमैन के रूप में काफी पॉपुलैरिटी हासिल की थी. आइये एक नजर उनके नेटवर्थ पर डालते हैं.

Val Kilmer Net Worth: हॉलीवुड इंडस्ट्री में अपनी दमदार एक्टिंग से दर्शकों को एंटरटेन करने वाले मशहूर अभिनेता वैल किल्मर का कथित तौर पर 65 वर्ष की आयु में निधन हो गया है. किल्मर की बेटी ने कंफर्म किया कि उनकी मौत का कारण निमोनिया था. साल 2014 में उन्हें गले के कैंसर का भी पता चला था. किल्मर ने ‘टॉप गन’ के साथ ग्लैमर वर्ल्ड में कदम रखा, लेकिन उन्हें ‘द डोर्स’ में जिम मॉरिसन, ‘टॉम्बस्टोन’ में डॉक हॉलिडे और ‘बैटमैन फॉरएवर’ में बैटमैन की भूमिका के लिए भी जाना जाता है. वह ‘हीट’, ‘द सेंट’, ‘विलो’ और ‘टॉप गन: मेवरिक’ में भी दिखाई दिए. आइये एक नजर उनके नेटवर्थ पर डालते है.

कितने करोड़ के मालिक है वैल किल्मर

वैल किल्मर हॉलीवुड के पॉपुलर स्टार हैं. परेड और सेलिब्रिटी नेट वर्थ के अनुसार, अभिनेता की कुल संपत्ति 2025 में लगभग $10 मिलियन होने का अनुमान है. फिल्मों के अलावा वह फिल्मोग्राफी के साथ-साथ बेस्टसेलिंग संस्मरण लिखने के लिए भी जाने जाते हैं.

बैटमैन के लिए वैल किल्मर को मिली थी इतनी फीस

बड़े बजट की ब्लॉकबस्टर फिल्मों में अपनी भूमिकाओं की बदौलत, वैल किल्मर 1990 के दशक के हाईएस्ट पेड एक्टर्स की लिस्ट में शामिल हो गए थे. रिपोर्ट के मुताबिक वैल को ‘बैटमैन फॉरएवर’ में बैटमैन की भूमिका निभाने के लिए $7 मिलियन का भुगतान किया गया था, जो आज के समय में लगभग $12 मिलियन के बराबर है. बाद में 1997 में, उन्होंने ‘द सेंट’ के लिए $7 मिलियन और ‘द आइलैंड ऑफ़ डॉ. मोरो’ के लिए $6 मिलियन कमाए. अपनी फिल्म और टेलीविजन प्रोजेक्ट के अलावा, किल्मर ने ‘आई एम योर हकलबेरी: ए मेमोयर’ नामक पुस्तक लिखी, जो न्यूयॉर्क टाइम्स की बेस्टसेलर बन गई.

यह भी पढ़े: VIDEO: बिन शादी के प्रेग्नेंट हुईं आश्रम 3 की ‘बबिता’? त्रिधा चौधरी के वीडियो ने सोशल मीडिया पर काटा बवाल

Ashish Lata
Ashish Lata
आशीष लता, प्रभात खबर.कॉम में एंटरटेनमेंट जर्नलिस्ट के रूप में कार्यरत हैं. फिल्म, टीवी और ओटीटी इंडस्ट्री से जुड़ी बड़ी खबरों को ब्रेक करने से लेकर बेबाक विश्लेषण और ट्रेंडिंग रिपोर्टिंग में इनकी खास पहचान है. इनका लेखन फिल्म रिव्यू, ट्रेलर एनालिसिस, बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट, कलाकारों के इंटरव्यू और गॉसिप अपडेट्स तक फैला हुआ है. मनोरंजन की दुनिया को दर्शकों की नब्ज के हिसाब से सरल और रोचक अंदाज में पेश करना इनकी विशेषता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel