VIDEO: आश्रम की बबिता यानी त्रिधा चौधरी की एक तस्वीर या वीडियो फैंस के सांसे बढ़ा देती है. इस बीच एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया इंस्टाग्राम हैंडल पर एक ऐसी स्टोरी पोस्ट की है, जिसे देखने के बाद अब उनके फैंस का दिल टूट गया है. वायरल हो रहे इस वीडियो में एक्ट्रेस अपनी पेट पर हाथ फेरते नजर आ रही हैं, जिसे देखकर लग रहा है कि एक्ट्रेस प्रेग्नेंट हैं. इसके ऊपर एक नोट भी लिखा है कि मेरे पास एक गुड न्यूज है. जाहिर है कि एक्ट्रेस शादीशुदा नहीं हैं.
वायरल वीडियो में एक्ट्रेस बहुत खुश नजर आ रही हैं. अब सोशल मीडिया पर इस वीडियो ने हलचल मचा दी है, यूजर्स इसे शेयर करते हुए कई तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, ‘आज हमारा दिल टूट गया.’ दूसरे यूजर ने लिखा, ‘पक्का अप्रैल फूल बना रही हैं. न आप?’ ऐसे ही कई तरह के रिएक्शंस सामने आ रहे हैं. हालांकि, इसपर एक्ट्रेस ने कोई रिएक्शन नहीं दिया है, लेकिन इसी स्टोरी के बाद उन्होंने अप्रैल की एक स्टोरी शेयर की है. इसे देखने के बाद मालूम पड़ता है कि एक्ट्रेस फैंस को अप्रैल फूल ही बना रही हैं.
यह भी पढ़े: VIDEO: 89 साल के धर्मेंद्र की आंखों को हुआ क्या? वायरल वीडियो देख फैंस का घबराया दिल