VIDEO: भोजपुरी एक्ट्रेस काजल राघवानी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर गदर मचा रहा है. इस वीडियो में एक्ट्रेस अपनी शूटिंग सेट से लाल जोड़े में मांग में सिंदूर और गले में मंगलसूत्र पहने ‘पापा बन जइहा’ गाने पर रील बनाते हुए नजर आ रही हैं. वायरल वीडियो में वह इस गाने के बोल- आहो राजा, आहो राजा… गोदी में बबुआ खेलइह, आहो राजा पर लिप्सिंग कर रही हैं. अब फैंस इस वीडियो पर जमकर प्यार लुटा रहे हैं.
एक यूजर ने लिखा, ‘बहुत सुंदर लग रही हैं.’ दूसरे यूजर ने लिखा, ‘खेसारी भईया को याद कर रही हैं, काजल राघवानी.’ एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘किस फिल्म की शूटिंग कररही हैं आप?’
यह भी पढ़े: VIDEO: IPL में राष्ट्रगान से पहले शाहरुख खान ने ये क्या कर डाला! अब खूब वायरल हो रहा वीडियो