Kingdom Trailer X Review: विजय देवरकोंडा की एक्शन थ्रिलर फिल्म ‘किंगडम’ का हिंदी ट्रेलर आखिरकार रिलीज हो गया है और फैंस इस पर जबरदस्त रिएक्शन दे रहे हैं. लंबे समय से इस फिल्म को लेकर सस्पेंस बना हुआ था, लेकिन अब जब ट्रेलर सामने आया है तो यह साफ हो गया है कि दर्शकों को हाई-ऑक्टेन एक्शन, इमोशन और थ्रिल से भरपूर एक कहानी देखने को मिलेगी. ऐसे में आइए एक्स रिव्यू से जानते हैं दर्शकों को कैसा लगा फिल्म का ट्रेलर.
किंगडम में विजय देवरकोंडा का दमदार अंडरकवर अवतार
ट्रेलर की शुरुआत होती है एक खतरनाक जेल से, जहां विजय देवरकोंडा का किरदार ‘सूर्या’ बंद है. लेकिन यह कोई आम कैदी नहीं, बल्कि एक अंडरकवर एजेंट है जो एक बेहद खतरनाक मिशन पर है. ट्रेलर में दिखाया गया है कि कैसे सूर्या दुश्मनों की दुनिया में घुसकर अपनी रणनीति से उन्हें मात देता है और अंत में खुद राक्षसों की सेना का राजा बन जाता है.
किंगडम का ट्रेलर एक्स रिव्यू
एक यूजर ने ट्रेलर का रिव्यू करते हुए लिखा, “किंगडम का ट्रेलर वाकई बहुत दिलचस्प है. मैं काफी समय बाद किसी तेलुगु फिल्म को लेकर वाकई उत्साहित हूं.”
KINGDOM trailer is too damn intriguing. I'm truly excited about a Telugu movie after a while. pic.twitter.com/JfGsIJbtDw
— Chaitanya. (@illusionistChay) July 26, 2025
दूसरे यूजर ने लिखा, “#किंगडम – महाकाव्य फेसऑफ – आपका इंतजार है #विजयदेवराकोंडा हाई वोल्टेज फिल्म के लिए तैयार हो जाइए.”
#Kingdom – EPIC FACEOFF – Waiting For You Get Ready For #VijayDevaraKonda HIGH VOLTAGE Film. pic.twitter.com/6KgIKWYSCY
— GetsCinema (@GetsCinema) July 26, 2025
एक और यूजर ने लिखा, “आखिरकार #Kingdom का हिंदी ट्रेलर देख ही लिया! सलार-केजीएफ स्कूल ऑफ सिनेमा की एक दमदार हिंसा से भरपूर फिल्म लग रही है. वीडीके के लिए एक निश्चित विजेता, वो पूरी फार्म में हैं, हर फ्रेम पर छाए हुए हैं #VijayDeverakonda #KingdomTrailer.”
Finally watched the Hindi trailer of #Kingdom! Looks like a gritty violence bonanza from the Salaar-KGF School of Cinema. A definitive winner for VDK, he's in full form, owning every frame 🔥🔥🔥 #VijayDeverakonda #KingdomTrailer pic.twitter.com/eNR8yGuMJn
— RKᵃ (@seeuatthemovie) July 27, 2025
फिल्म के बारे में…
किंगडम के डायरेक्टर गौतम तिन्ननुरी (Gowtam Tinnanuri) और प्रोड्यूसर एस. नागा वामसी हैं. वहीं, इसमें विजय देवरकोंडा के अलावा सत्यदेव और मनीष चौधरी भी अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे. यह फिल्म दुनियाभर में 31 जुलाई 2025 को रिलीज होगी.