Monalisa Latest Reels: इंदौर की एक सीधी-सादी लड़की मोनालिसा, जो 2025 के महाकुंभ मेले में आई तो थी माला बेचने, लेकिन अपनी खूबसूरती से वह रातों रात सोशल मीडिया सेंसेशन बन गई. आज उनकी लाखों में फैन-फॉलोइंग है. फैंस उनकी एक झलक पाने के लिए बेताब रहते हैं. मोनालिस जल्द ही एक बॉलीवुड फिल्म ‘द डायरी ऑफ मणिपुर’ में भी नजर आने वाली है. इसी के लिए वह एक्टिंग भी सीख रही है और आए दिन कई रील्स भी सोशल मीडिया पर शेयर करती हैं, जो काफी वायरल होता है.
मोनालिसा ने पुराने बॉलीवुड सॉन्ग्स पर बनाए रील्स
आज के युवक जहां ट्रेंडिंग गानों पर रील्स बनकर व्यूज हासिल करते हैं, वहीं मोनालिसा को 90 दशक के बॉलीवुड गानों का क्रेज है. यही कारण है कि वह आए दिन इंस्टाग्राम पर पुराने सॉन्ग पर वीडियो बनाती है. उनकी नजाकत और कातिलाना अदाओं के फैंस दीवाने बन जाते हैं. अब उन्होंने बैक टू बैक तीन गानों पर जबरदस्त अदाकारी दिखाई है. जिसमें तन्हाई-तन्हाई, ईमान डोल जाएगा, रोककर दिल को देखा न रूका सॉन्ग शामिल है.
मोनालिसा के रील्स पर फैंस का रिएक्शन
मोनालिसा के तीनों रील्स पर फैंस अलग-अलग तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, ”वाह क्या अदा और मासूमियत है… आपके गाने का सलेक्शन लाजवाब है.” एक दूसरे यूजर ने लिखा, ”ग्लैमर गर्ल… आप बहुत अच्छे लगते हो.. ऐसे ही आगे बढ़ते रहो.” एक अन्य यूजर ने लिखा, ”ग्लैम गर्ल के लटके-झटके कमाल के हैं… गाने भी जच रहे हैं.” उनके रील्स पर 23 हजार के करीब व्यूज है और कई लोगों ने इसे शेयर भी किया है.