Viral Girl Monalisa: महाकुंभ की वायरल गर्ल मोनालिसा की सोशल मीडिया पर जबरदस्त फैन फॉलोइंग है. फैंस उनकी एक झलक पाने के लिए बेताब रहते हैं. उनकी तसवीरें मिनटों में वायरल हो जाती है. हाल ही में मोनालिसा पटना पहुंची थी. जहां उन्होंने लिट्टी चोखा खाया, फिर बाद में रोड के रास्ते नेपाल पहुंची. अब एक खुलासा हुआ है कि इंटरनेट सेंसेशन का फेवरेट एक्टर और एक्ट्रेस कौन है.
ये है मोनालिसा की फेवरेट एक्ट्रेस
मोनालिसा की बढ़ती पॉपुलैरिटी को देखते हुए उन्हें एक फिल्म भी ऑफर हुआ है. जिसका नाम द डायरी ऑफ मणिपुर है. इसके लिए मोनालिसा काफी मेहनत कर रही हैं और एक्टिंग क्लासेस भी ले रही है. अब इंस्टेंट बॉलीवुड के साथ एक इंटरव्यू में निर्देशक सनोज मिश्रा, जिन्होंने मोनालिसा को अपनी पहली फिल्म के लिए साइन किया है, ने कहा कि मोनालिसा कंगना रनौत और सोनाक्षी सिन्हा जैसी एक्ट्रेस की काफी तारीफ करती है.
इस बॉलीवुड अभिनेताओं से मिलना चाहती हैं मोनालिसा
निर्देशक ने आगे बताया कि मोनालिसा सलमान खान और सनी देओल से मिलना चाहती हैं. उन्होंने कहा कि मोनालिसा को वरुण धवन और टाइगर श्रॉफ जैसे एक्टर्स पसंद नहीं है. सनोज मिश्रा ने कहा कि मोनालिसा को आज के एक्टर्स से मिलने की कोई इच्छा नहीं है और वह आज भी 90 के सुपरस्टार की फैन हैं.
कैसे पॉपुलर हुई मोनालिसा
मोनिलिसा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है. वह बॉलीवुड के फेमस सॉन्ग्स पर अपने वीडियोज शेयर करती रहती हैं, जिसे फैंस काफी ज्यादा पसंद करते हैं. प्रयागराज में हुए महाकुंभ में मोनालिसा माला बेचने आई थी. यहीं उनकी खूबसूरती के लोग कायल हो गए. त्रिवेणी जाने वाले लोग मोनालिसा से मिलते और उनकी तसवीरें सोशल मीडिया पर डालते थे. उनकी सांवली सूरत के फैंस दीवाने हो गए और आज वह इंटरनेट सेंसेशन बन गई है.