23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

OTT Movies: वीकेंड पर जरूर देखें फीमेल फ्रेंड्स के साथ ये लाजवाब फिल्में, दोस्ती हो जाएगी और भी गहरी

OTT Movies: बॉलीवुड में फीमेल फ्रेंडशिप पर बहुत ही कम फिल्में बनती है, जिसमें ये दिखाया गया है कि लड़कियों की दोस्ती कैसी होती है और वो लोग साथ मिलकर कितना मस्ती करते हैं. ये दोस्त जीवन भर आपके साथ रहते हैं. अगर आपके पास भी ऐसे दोस्त हैं, तो उनके साथ ये फिल्में जरूर […]

OTT Movies: बॉलीवुड में फीमेल फ्रेंडशिप पर बहुत ही कम फिल्में बनती है, जिसमें ये दिखाया गया है कि लड़कियों की दोस्ती कैसी होती है और वो लोग साथ मिलकर कितना मस्ती करते हैं. ये दोस्त जीवन भर आपके साथ रहते हैं. अगर आपके पास भी ऐसे दोस्त हैं, तो उनके साथ ये फिल्में जरूर ओटीटी पर एंजॉय करें.

Veere Di Wedding Women Film
Veere de wedding

वीरे दी वेडिंग
वीरे दी वेडिंग को साल 2018 में रिलीज किया गया था. यह कॉमेडी फिल्म है. इसे शशांक घोष ने निर्देशित किया है. इसमे करीना कपूर, सोनम कपूर, स्वरा भास्कर और शिखा तलसानिया लीड रोल में है. इसकी कहानी कालिंदी और उसकी सहेलियां अवनि, साक्षी और मीरा के आगे पीछे घूमती है. आप इस फिल्म को जी5 पर देख सकते है.

Sonata Women Flm
Sonata

सोनाटा
सोनाटा फिल्म का निर्देशन अपर्णा सेन ने किया है. इसमें अपर्णा सेन, शबाना आजमी और लिलेट दुबे लीड रोल में है. फिल्म में तीन महिलाएं है, जो पेशे से प्रोफेसर, बैंकर और पत्रकार होते हैं. तीनो बेस्ट फ्रेंडस हैं, जो अपनी खुशी और मुश्किले एक दूसरे के साथ बांटती है. आप इस फिल्म को हॉटस्टार पर देख सकते है.

Cocktail 1 Women Film
Cocktail

Also Read- Kota Factory से लेकर Jamtara तक, इन वेब सीरीज को IMDb पर मिली है जबरदस्त रेटिंग, जरूर OTT पर करें एंजॉय

कॉकटेल
कॉकटेल एक रोमांटिक कॉमेडी-ड्रामा है, इसे होमी अदजानिया ने निर्देशित किया है. इसमें दीपिका पादुकोण, डायना पेंटी, सैफ अली खान लीड रोल में है. इस फिल्म में वेरोनिका और मीरा की दोस्ती को दिखाया गया है. आप इसे जियो सिनेमा पर देख सकते है.

Aisha Women Film
Aisha

आयशा
रोमांटिक कॉमेडी-ड्रामा आयशा साल 2010 में रिलीज किया गया था. इसका निर्देशन राजश्री ओझा ने किया है. फिल्म में सोनम कपूर, इरा दुबे, अमृता पुरी लीड रोल में नजर आ रही है. इनके अलवा अभय देओल, साइरस साहूकार आनंद तिवारी, अरुणोदय सिंह और लिसा हेडन भी मुख्य भूमिका में है.

Aisha 1 Women Film
Aisha

फिल्म की कहानी दिल्ली में रहने वाली आयशा (सोनम कपूर) और उसकी दो दोस्तों शैफाली (अमृता पुरी) और पिंकी (इरा दुबे) की है. आप इसे हॉटस्टार पर देख सकते है.

Also Read- Thriller Movies On OTT: ओटीटी प्लेटफॉर्म पर देखें ये अंडररेटेड सस्पेंस-थ्रिलर फिल्में, कहानी देख घूम जाएगा दिमाग

Queen 1 Women Film
Queen

क्वीन
क्वीन साल 2013 में रिलीज हुई थी. इसमें कंगना रनौत लीड रोल में है. फिल्म रानी की बारे में है, जिसकी शादी टूट जाती है और वह अकेले ही अपने ‘हनीमून’ पर पेरिस जाने का फैसला लेती है. आप इसे नेटफ्लिक्स पर देख सकते है.

Also Read- Murder Mubarak OTT Release: इस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हुई मर्डर मुबारक, अभी घर बैठे करें एंजॉय

Ashish Lata
Ashish Lata
आशीष लता, प्रभात खबर.कॉम में एंटरटेनमेंट जर्नलिस्ट के रूप में कार्यरत हैं. फिल्म, टीवी और ओटीटी इंडस्ट्री से जुड़ी बड़ी खबरों को ब्रेक करने से लेकर बेबाक विश्लेषण और ट्रेंडिंग रिपोर्टिंग में इनकी खास पहचान है. इनका लेखन फिल्म रिव्यू, ट्रेलर एनालिसिस, बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट, कलाकारों के इंटरव्यू और गॉसिप अपडेट्स तक फैला हुआ है. मनोरंजन की दुनिया को दर्शकों की नब्ज के हिसाब से सरल और रोचक अंदाज में पेश करना इनकी विशेषता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel