23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

OTT Web Series King: सस्ती या महंगी? किस वेब सीरीज ने बनाया दर्शकों को दीवाना और कौन बना ओटीटी का किंग? देखें रिपोर्ट

OTT Web Series King: OTT की दुनिया में वेब सीरीज का क्रेज लगातार बढ़ रहा है. साथ ही ओटीटी पर कुछ बड़ी बजट की, तो कुछ छोटे बजट की वेब सीरीज रिलीज होती है, जिसमें से कई दर्शकों के बीच बहुत पॉपुलर हो जाती है. इसी बीच आइए जानते है कि किस वेब सीरीज को मिली तगड़ी रेटिंग.

OTT Web Series King: OTT प्लेटफॉर्म पर हर हफ्ते कई नई वेब सीरीज रिलीज होती है. बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक की कई ऐसी सीरीज है, जो दर्शकों के बीच बहुत पॉपुलर हुई है और कुछ उन्हें खुश करने में नाकाम साबित हुई है. ओटीटी पर बड़ी बजट की हीरामंडी से लेकर कम बजट की पंचायत जैसी कई वेब सीरीज उपलब्ध है, जो अपनी कहानियों से दर्शकों को आकर्षित कर चुकी है. आज भी इसके व्यूज में बढ़ोतरी देखने को मिलती है. लेकिन अगर इन पॉपुलर वेब सीरीज की तुलना उसके बजट और रेटिंग से की जाए, तो कौन ओटीटी का किंग होगा? तो आइए इन सस्ती और महंगी वेब सीरीज की लिस्ट पर एक नजर डालते है, जिसमें सभी ओटीटी की टॉप 10 वेब सीरीज शामिल है.

टॉप 5 सबसे महंगी वेब सीरीज

  • Rudra: The Edge of Darkness (Disney+ Hotstar)

बजट: 200 करोड़ रुपए

IMDb रेटिंग: 6.7/10

ये एक सस्पेंस और साइकोलॉजिकल थ्रिलर सीरीज है, जिसमें इंस्पेक्टर रुद्रवीर सिंह (अजय देवगन) एक ऐसे पुलिस अफसर हैं जो हाई-प्रोफाइल अपराधों को सुलझाते हैं. हर केस में वो क्रिमिनल्स के माइंड को पढ़ने की कोशिश करते हैं, लेकिन इस प्रोसेस में उसकी खुद की जिंदगी बिखरने लगती है. रुद्र की जॉब और उसकी टूटी हुई शादी, दोनों उसकी मानसिक हालत पर असर डालते हैं.

  • Heeramandi: The Diamond Bazaar (Netflix)

बजट: 200 करोड़ रुपए

IMDb रेटिंग: 6.3/10

ये सीरीज 1940 के दशक के लाहौर के हीरामंडी इलाके की तवायफों की जिंदगी को दिखाती है, जब भारत स्वतंत्रता की ओर बढ़ रहा था. हीरामंडी की महिलाएं नाच-गाने की दुनिया में तो मशहूर होती हैं, लेकिन उनके अंदर आजादी, इज्जत और प्यार की चाह भी छुपी होती है. कहानी सियासत, रिश्तों और औरतों के आत्मसम्मान के इर्द-गिर्द घूमती है.

  • Sacred Games (Netflix)

बजट: 40-100 करोड़ रुपए

IMDb रेटिंग: 8.5/10

ये एक क्राइम-थ्रिलर सीरीज है जिसमें मुंबई पुलिस ऑफिसर सरताज सिंह को एक गुमनाम फोन कॉल से पता चलता है कि शहर पर बड़ा खतरा आने वाला है. इस सुराग के पीछे का सच खोजते हुए वह गैंगस्टर गणेश गायतोंडे की कहानी में उलझ जाता है. राजनीति, धर्म, अपराध और भ्रष्टाचार की जटिल परतें धीरे-धीरे खुलती हैं और कहानी एक बड़े रहस्य की तरफ बढ़ती है.

  • Made in Heaven (Amazon Prime)

बजट: 100 करोड़ रुपए

IMDb रेटिंग: 8.2/10

यह कहानी दो वेडिंग प्लानर्स तारा और करण की है जो दिल्ली की हाई-फाई शादियों को प्लान करते हैं. हर शादी एक नया चेहरा दिखाती है, जिसमें समाज की असलियत का दिखावा, जाति, लैंगिक भेदभाव और रिश्तों के पीछे छिपा सच दिखाया जाता है. तारा और करण खुद भी अपने निजी जीवन में कई भावनात्मक उलझनों से जूझते हैं.

  • The Family Man (Amazon Prime)

बजट: 50 करोड़ रुपए

IMDb रेटिंग: 8.7/10

श्रीकांत तिवारी एक मिडिल-क्लास आदमी है जो परिवार के लिए एक आम ऑफिस वर्कर लगता है, लेकिन असल में वो एक खुफिया एजेंसी के लिए काम करता है. उसे देश को आतंकवाद से बचाते हुए अपने पारिवारिक रिश्तों को भी संभालना होता है. एक तरफ ड्यूटी और दूसरी तरफ परिवार श्रीकांत की जिंदगी हमेशा दो मोर्चों पर लड़ती रहती है.

टॉप 5 सबसे सस्ती वेब सीरीज

  • Panchayat (Amazon Prime)

बजट: 20-25 करोड़ रुपए

IMDb रेटिंग: 9.0/10

इस सीरीज की कहानी एक युवा इंजीनियर अभिषेक त्रिपाठी की है, जो नौकरी की कमी के कारण एक ग्रामीण पंचायत सचिव की पोस्ट पर फुलेरा गांव में पहुंचता है. वो शुरुआत में इस काम से खुश नहीं होता, लेकिन धीरे-धीरे गांव की जिंदगी, वहां के लोग और उनके सीधे-सरल मुद्दे उसे बदल देते हैं. सीरीज में गांव की राजनीति, बेरोजगारी और आत्म-संतोष की झलक देखने को मिलती है.

  • Gullak (SonyLiv)

बजट: 30-35 लाख रुपए (पहले सीजन के लिए)

IMDb रेटिंग: 9.1/10

यह सीरीज एक मिडिल क्लास मिश्रा परिवार की रोजमर्रा की जिंदगी पर आधारित है. इसमें माता-पिता और दो बेटों के बीच के छोटे-छोटे झगड़े, प्यार, तकरार और भावनाओं को बेहद हल्के-फुल्के लेकिन गहरे तरीके से दिखाया गया है. ‘गुल्लक’ यानी यादों की गुल्लक, हर एपिसोड एक नई कहानी की तरह होता है जो हमारे अपने घर की याद दिलाता है.

  • Aspirants (Youtube / TVF Play / Amazon Prime)

बजट: 50 लाख (एक एपिसोड के लिए, अनुमानित)

IMDb रेटिंग: 9.2/10

कहानी UPSC की तैयारी कर रहे तीन दोस्तों अभिलाष, गुरुजी और SK की है. राजेंद्र नगर (दिल्ली) की कोचिंग गलियों में इनका संघर्ष, दोस्ती, प्यार और करियर को लेकर असमंजस, हर युवा को जोड़ता है. वर्तमान और अतीत के बीच झूलती हुई कहानी यह दिखाती है कि सिर्फ परीक्षा पास करना नहीं, बल्कि खुद को समझना भी उतना ही जरूरी है.

  • Pitchers (TVF / Zee5)

बजट: 50 लाख से 1 करोड़ रुपए (एक एपिसोड के लिए)

IMDb रेटिंग: 9.1/10

ये कहानी चार दोस्तों की है जो अपनी नौकरी छोड़कर एक स्टार्टअप शुरू करने का फैसला करते हैं. वो सिर्फ आइडिया नहीं, खुद की पहचान भी बनाना चाहते हैं. बिजनेस प्लान से लेकर इन्वेस्टर तक का सफर आसान नहीं होता, लेकिन हर चुनौती उन्हें और मजबूत बनाती है. ये सीरीज भारत में स्टार्टअप कल्चर की रियल झलक पेश करती है.

  • Kota Factory (Youtube / Netflix)

बजट: 30-35 करोड़ रुपए

IMDb रेटिंग: 9.0/10

यह कहानी कोटा शहर की है, जो भारत के टॉप इंजीनियरिंग इंस्टीट्यूट्स की तैयारी का हब माना जाता है. कहानी वैभव पांडे नाम के एक छात्र की है, जो IIT की तैयारी के लिए कोटा आता है. यहां वो दोस्ती, दबाव, असफलता और उम्मीद सबका सामना करता है. सीरीज ब्लैक एंड व्हाइट में है, जो पढ़ाई के स्ट्रेस और छात्रों की अंदरूनी दुनिया को गहराई से दर्शाती है.

किसपर कौन पड़ा भारी?

वेब सीरीजबजटओटीटी प्लेटफॉर्मIMDbरेटिंग
1. Rudra: The Edge of Darkness200 करोड़ रुपएDisney+ Hotstar6.7/10
2. Heeramandi: The Diamond Bazaar200 करोड़ रुपएNetflix6.3/10
3. Sacred Games40-100Netflix8.5/10
4. Made in Heaven100 करोड़ रुपएAmazon Prime Video8.2/10
5. The Family Man50 करोड़ रुपएAmazon Prime Video8.7/10
6. Panchayat20-25 करोड़ रुपएAmazon Prime Video9.0/10
7. Gullak30-35 लाख रुपए प्रति एपिसोडSonyLIV9.1/10
8. Aspirants50 लाख रुपए प्रति एपिसोडYouTube / Amazon Prime9.2/10
9. Pitchers50 लाख से 1 करोड़ प्रति एपिसोडTVF / Zee59.1/10
10. Kota Factory30-35 करोड़ रुपएYouTube / Netflix9.0/10

इस आंकड़े से यह साफ देखा जा सकता है कि कम बजट वाले वेब सीरीज ने दर्शकों को खुश करने में कोई कसर नहीं छोड़ी है. अपनी सादगी और लोगों से जुड़ी कहानियों के वजह से वह फैंस के दिलों में बस गई है. साथ ही IMDb पर इसे तगड़ी रेटिंग भी मिली है.

ये भी पढ़ें: Hera Pheri 3 में परेश रावल की वापसी पर अक्षय कुमार ने तोड़ी चुप्पी, कहा- ‘ये कोई पब्लिसिटी स्टंट…’

ये भी पढ़ें: Saiyaara ही नहीं, इन फिल्मों की ट्रैजिक लव स्टोरी देख दर्शकों ने छलकाए थे आंसू, चौथी वाली ने तो रोने पर किया था मजबूर

Shreya Sharma
Shreya Sharma
I'm an Entertainment Journalism intern at Prabhat Khabar Digital, currently contributing to the creation of trending stories, celebrity news, and engaging entertainment content for online readers. With a background in Mass Communication, I have a strong interest in digital storytelling, pop culture analysis, and audience-first content writing.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel