23 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Panchayat 3 का नया पोस्टर हुआ जारी, मेकर्स खोज रहे फुलेरा गांव के लिए नया सच‍िव, आप भी भेज सकते हैं CV

पंचायत के तीसरे सीजन का ट्रेलर इसी महीने आने वाला है. इसका फैंस इंतजार कर रहे हैं. अब नया पोस्टर सामने आया है, जिसमें मेकर्स ने बड़ी बात लिखी है.

Panchayat 3: जल्द ही सुपरहिट वेब सीरीज पंचायत का तीसरा सीजन आने वाला है. इसे लेकर फैंस काफी लंबे समय से इंतजार कर रहे थे और अब वो इसे देख पाएंगे. 28 मई को अमेजन प्राइम वीडियो पर पंचायत सीजन 3 जारी किया जाएगा. इससे पहले 17 मई को इसका ट्रेलर रिलीज किया जाएगा. इसके रिलीज से पहला मेकर्स ने ‘पंचायत 3’ का नया पोस्टर फैंस के साथ शेयर किया है, जिसने फैंस को बेकरार कर दिया है. पोस्टर में मेकर्स फैंस से उनका सीवी मांग रहे हैं.

‘पंचायत 3’ का नया पोस्टर हो रहा वायरल
‘पंचायत 3’ का नया पोस्टर अमेजन प्राइम वीडियो ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. इसके कैप्शन में लिखा हुआ है, अपना सीवी भेजिए, फुलेरा गांव में सचिव की जगह खाली है. पोस्टर में लिखा हुआ है, वैकेंसी…फुलेरा ढूंढ रहा है नया सचिव. क्या आप बनोगे फुलेरा के अगले सचिव. पोस्टर ने फैंस के मन में कई सवाल जगा दिए है. एक मीडिया यूजर ने लिखा, पंचायत 3 में अब जितेंद्र कुमार नहीं होंगे क्या. एक अन्य यूजर ने लिखा, जितेंद्र कुमार कहां है. कई यूजर्स के मन में सवाल आ रहा हैं कि क्या इस सीजन जितेंद्र कुमार नजर नहीं आएंगे क्या. फिलहाल सस्पेंस बरकरार है.


Panchayat 3 के प्रमोशन के लिए मेकर्स ने खोजा अनोखा आइडिया, VIDEO देख फैंस का चकराया दिमाग, आप भी देखिए

OTT Web Series In May: ‘पंचायत 3’ से लेकर ‘हीरामंडी’ तक, ये बेहतरीन सीरीज हो रही मई में रिलीज, घर बैठे करें एंजॉय

‘पंचायत 3’ का ट्रेलर कब आएगा
पंचायत 3‘ का एक पोस्टर पहले आया था, जिसमें इसके ट्रेलर रिलीज के बारे में बताया गया था. ट्रेलर 17 मई को रिलीज होगा. पोस्टर में दो ग्रुप में लोग बंटे दिखे. एक तरफ बनराकस, उसकी पत्नी और विनोद दिख रहा है, जबकि दूसरी तरफ प्रधान जी, उनका परिवार, विकास दिख रहा है. हालांकि इससे सचिव जी मिसिंग दिखे. बता दें कि सोशल मीडिया पर ऐसा कहा जा रहा है कि फुलेरा गांव से सचिव जी का ट्रांसफर हो सकता है. हालांकि ऐसा कुछ कन्फर्म नहीं है और मेकर्स ने कुछ कहा नहीं है. फिलहाल सस्पेंस बरकरार है.

Panchayat 3 Trailer: इंतजार खत्म, इस दिन आपसे मिलने आएंगे फुलेरा के ‘सचिव जी’, जारी होगा पंचायत 3 का ट्रेलर

Divya Keshri
Divya Keshri
मैं दिव्या केशरी पिछले चार साल से अधिक समय से प्रभातखबर.कॉम में फिल्म, टीवी और ओटीटी इंडस्ट्री से जुड़ी बड़ी खबरों पर काम कर रही हूं. मेरा फोकस ट्रेंडिंग अपडेट्स, फिल्म रिव्यू, ट्रेलर एनालिसिस, बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट पर रहता है. मेरी कोशिश रहती है कि जटिल खबरों को भी आसान और दिलचस्प अंदाज में पेश करूं, ताकि हर पाठक उसे न सिर्फ समझ सके बल्कि उससे जुड़ भी सके.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel