24.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Saas Bahu Achaar Pvt. Ltd:पंचायत के मेकर्स ला रहे सास बहू अचार प्राइवेट लिमिटेड, जानें कहां देख पाएंगे शो

Saas Bahu Achaar Pvt. Ltd: सास बहू आचार प्राइवेट लिमिटेड नया वेब सीरीज आ रहा है. इसे देखने के लिए फैंस बेहद उत्साहित है. ये सीरीज ZEE5 पर 8 जुलाई से प्रीमियर होगा. इसमें अमृता सुभाष मुख्य किरदार में दिखेंगी.

Saas Bahu Achaar Pvt. Ltd: हाल में ही ओटीटी पर टीवीएफ की वेब सीरीज पंचायत 2 ने खूब धमाल मचाया. अब नयी खबर है कि पंचायत के मेकर्स ZEE5 और टीवीएफ (TVF) साथ में नयी सीरीज लेकर आ रहे हैं, जिसका नाम है- ‘सास बहू आचार प्राइवेट लिमिटेड’. इसका ट्रेलर भी रिलीज कर दिया है. इसकी कहानी पुरानी दिल्ली के चांदनी चौक की सुमन के इर्द-गिर्द घूमती है, जो परिवार को संभालने के साथ अपनी सास (यामिनी दास) के मदद से आचार का बिजनेस शुरू करती है.

सास बहू आचार प्राइवेट लिमिटेड को यहां देख सकते है आप

इसे अपूर्व सिंह कार्की ने डायरेक्ट किया है और अभिषेक श्रीवास्तव और स्वर्णदीप बिस्वास ने लिखा है. 6-एपिसोड वाली इस वेब सीरीज का प्रीमियर 8 जुलाई को ZEE5 पर होगा. सीरीज में नेशनल अवॉर्ड विनिंग एक्टर अमृता सुभाष नजर आयेंगी. बता दें कि इसका ट्रेलर 28 जून जी 5 ने अपने यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया था. कुछ दिनों में ही इसपर अब तक 4,692,607 व्यूज आ गए है. इसे देखने के लिए फैंस काफी उत्साहित है.

‘सास बहू आचार प्राइवेट लिमिटेड’ में अमृता सुभाष

‘सास बहू आचार प्राइवेट लिमिटेड’ में अमृता सुभाष के अलावा यामिनी दास, अनूप सोनी, अंजना सुखानी और आनंदेश्वर द्विवेदी भी इसमें नजर आयेंगे. इसमें लीड रोल निभा रहीं अमृता सुभाष ने कहा, मैंने इससे पहले ऐसा रोल कभी नहीं निभाया, जो हर महिला को प्रेरित करती है.

Also Read: Web Series July Releases: 1-8 जुलाई तक दर्शकों को मिलेगा एंटरटेनमेंट का डोज, रिलीज हो रही ये वेब सीरीज…
पंचायत 2

बता दें कि हाल ही में टीवीएफ की वेब सीरीज पंचायत 2 पिछले महीने रिलीज हुई थी. इस सीरीज ने सोशल मीडिया पर धूम मचा दिया. लोगों ने इसे काफी पसन्द किया. सचिव जी के रोल में जितेंद्र कुमार ने एक बार फिर से लोगों को अपना दीवाना बना दिया. इस सीरिज की क्रिटिक्स से लेकर दर्शक हर किसी ने सराहना की. इसका हर सीन, डायलॉग लोगों के दिलों को छू गया.

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel