22.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Web Series In 2024: आश्रम 4 से लेकर मिर्जापुर 3 तक, साल 2024 में रिलीज होंगी ये धमाकेदार वेब सीरीज

Web Series In 2024: साल 2024 सिनेमा प्रेमियों के लिए काफी अच्छा साल माना जा रहा है, क्योंकि इस साल कई धमाकेदार वेब सीरीज के सीक्वल रिलीज होने के लिए तैयार हैं. इनमें आश्रम 4 से लेकर पंचायत सीजन 2, इंडियन पुलिस फोर्स शामिल है.

Undefined
Web series in 2024: आश्रम 4 से लेकर मिर्जापुर 3 तक, साल 2024 में रिलीज होंगी ये धमाकेदार वेब सीरीज 9

आपके पसंदीदा वेब सीरीज जिनके अगले पार्ट का आप बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, वह इस साल 2024 में धमाकेदार रिलीज के लिए पूरी तरह तैयार है. कई सीरीज आपकी मन पसंद होगी या देखने के बाद जरूर बन जाएगी.

Undefined
Web series in 2024: आश्रम 4 से लेकर मिर्जापुर 3 तक, साल 2024 में रिलीज होंगी ये धमाकेदार वेब सीरीज 10

फर्जी 2 (Faarzi 2)

इंडियन कंटेंट की बात आती हैं, तो सबसे लोकप्रिय सीरीज फर्जी की बात न करे तो फैंस का दिल टूट जाएगा. शाहिद कपूर और विजय सेतुपथी की परफॉर्मेंस ने लोगों की दिलचस्पी और प्यार दोनों पाया हैं. फर्जी में शाहिद कपूर का करैक्टर एक आर्टिस्ट का हैं, जो पैसों और प्रिंटिंग के जादू में एसा खोता हैं, कि वह क्या गलत है या सही समझ नहीं पाता. इसका सेकंड सीजन 2024 के अंत में आएगा.

Undefined
Web series in 2024: आश्रम 4 से लेकर मिर्जापुर 3 तक, साल 2024 में रिलीज होंगी ये धमाकेदार वेब सीरीज 11

फैमिली मैन 3 (Family man 3)

मनोज बाजपेयी ने बताया है कि ‘द फैमिली मैन’ सीजन 3 की शूटिंग फरवरी के आखिर में शुरू होगी. ये शूटिंग मुख्य रूप से उत्तर-पूर्व क्षेत्र में होगी. मनोज बाजपेयी ने कहा है कि सीजन 3, सीजन 2 से भी ज्यादा भयानक होगी. मनोज बाजपेयी ने बताया कि सीजन 3 में श्रीकांत तिवारी के किरदार के लिए नई परिस्थितियां और स्थितियां होंगी. क्यास लगाए जा रहे हैं कि सीरीज इस साल के अंत तक रिलीज होगी.

Undefined
Web series in 2024: आश्रम 4 से लेकर मिर्जापुर 3 तक, साल 2024 में रिलीज होंगी ये धमाकेदार वेब सीरीज 12

मिर्जापुर 3 (Mirzapur 3)

अमेज़ॅन ओरिजिनल सीरीज मिर्जापुर का तीसरा सीजन 2024 में रिलीज होने की उम्मीद हैं. दूसरा सीजन 23 अक्टूबर, 2020 को आया था. रिपोर्ट्स की मानें तो तीसरा सीजन “क्राइम, थ्रिल, विज्ञान और रहस्य” का मिक्सचर होगा. 

Undefined
Web series in 2024: आश्रम 4 से लेकर मिर्जापुर 3 तक, साल 2024 में रिलीज होंगी ये धमाकेदार वेब सीरीज 13

आश्रम सीजन 4 (Aashram Season 4)

सीरीज के स्टार बॉबी देओल ने अपने इंस्टाग्राम पर एक टीजर ट्रेलर जारी किया, जो आने वाले समय का संकेत दे रहा है. सीजन 4 की कहानी बाबा निराला के कानून के साथ टकराव और पम्मी के साथ उनके रिश्ते के इर्द-गिर्द घूमने की उम्मीद है.

Undefined
Web series in 2024: आश्रम 4 से लेकर मिर्जापुर 3 तक, साल 2024 में रिलीज होंगी ये धमाकेदार वेब सीरीज 14

पंचायत 3 (Panchayat 3)

अमेजन प्राइम वीडियो वेब सीरीज पंचायत के सीजन 3 की रिलीज डेट की घोषणा नहीं की गई हैं. हालांकि, पहला लुक दिसंबर 2023 में सोशल मीडिया पर जारी किया गया था, जिसमें अभिषेक त्रिपाठी के रूप में जितेंद्र कुमार की एक झलक शामिल थी. पंचायत एक कॉमेडी-ड्रामा है, जो एक इंजीनियरिंग ग्रेजुएट अभिषेक की कहानी है, जो उत्तर प्रदेश के एक दूरदराज के गांव में एक पंचायत कार्यालय का सचिव बन जाता हैं. शो में जितेंद्र कुमार, रघुबीर यादव, नीना गुप्ता, चंदन रॉय, फैसल मलिक और संविका शामिल हैं.

Undefined
Web series in 2024: आश्रम 4 से लेकर मिर्जापुर 3 तक, साल 2024 में रिलीज होंगी ये धमाकेदार वेब सीरीज 15

गन्स एंड गुलाब्स 2 (Guns and Gulaabs 2)

नेटफ्लिक्स ने घोषणा की हैं, कि क्राइम कॉमेडी सीरीज गन्स एंड गुलाब्स का दूसरा सीजन 2024 में आएगा. यह घोषणा नेटफ्लिक्स के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक टीजर वीडियो के साथ की गई थी. यह सीरीज़ फिक्शनल ‘गुलाबगंज’ पर आधारित हैं. इसमें राजकुमार राव, दुलकर सलमान, गुलशन देवैया, टीजे भानु, अदार जैन, श्रेया धनवंतरी, और पूजा ए गोर जैसे कलाकार हैं. 

Also Read: Best Web Series: द रेलवे मेन से लेकर फर्जी तक, अभी देख डालें साल 2023 की 5 बेस्ट वेब सीरीज

Ashish Lata
Ashish Lata
आशीष लता, प्रभात खबर.कॉम में एंटरटेनमेंट जर्नलिस्ट के रूप में कार्यरत हैं. फिल्म, टीवी और ओटीटी इंडस्ट्री से जुड़ी बड़ी खबरों को ब्रेक करने से लेकर बेबाक विश्लेषण और ट्रेंडिंग रिपोर्टिंग में इनकी खास पहचान है. इनका लेखन फिल्म रिव्यू, ट्रेलर एनालिसिस, बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट, कलाकारों के इंटरव्यू और गॉसिप अपडेट्स तक फैला हुआ है. मनोरंजन की दुनिया को दर्शकों की नब्ज के हिसाब से सरल और रोचक अंदाज में पेश करना इनकी विशेषता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel