23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Weekend OTT Releases: इस वीकेंड पर ओटीटी पर छाया रहेगा धमाल, ये बड़ी फिल्में-वेब सीरीज हो रही रिलीज, देखना न भूलें

Weekend OTT Releases: इस वीकेंड आप बिल्कुल बोर नहीं होंगे. इस हफ्ते विनीत कुमार सिंह की फिल्म रंगीन से लेकर फिल्म सरजमीन, मंडला मर्डर्स ओटीटी पर रिलीज हो रही है. आपको इनके ओटीटी प्लेटफॉर्म के बारे में बताते हैं.

Weekend OTT Releases: इस वीकेंड पर बिंज-वॉचिंग के लिए आप तैयार हो जाइए. इस वीक ओटीटी पर वाणी कपूर की मंडला मर्डर्स, विनीत कुमार सिंह की फिल्म रंगीन से लेकर सुनील शेट्टी और जैकी श्रॉफ अभिनीत हंटर सीजन 2 रिलीज हो रही है. चलिए आपको बताते हैं ये किस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीम होगी.

Rangeen

विनीत कुमार सिंह, राजश्री देशपांडे, तारुक रैना और शीबा चड्ढा स्टारर फिल्म रंगीन को आप प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं. फिल्म में वह एक ऐसे पति आर्दश का रोल निभा रहे हैं, जिसे पता चलता है कि उसकी पत्नी ने उसे धोखा दिया है. जिसके बाद उसकी जिंदगी उलट जाती है.

Sarzameen

फिल्म सरजमीन एक थ्रिलर मूवी है जिसमें सैफ अली खान के बेट इब्राहिम अली खान एक दमदार रोल में दिखे हैं. वह एक आतंकवादी संगठन से जुड़ा होता है और उनके किरदार का नाम हरमन है. काजोल और पृथ्वीराज उसके माता-पिता बने हैं. जब दोनों को पता चलता है कि उनका बेटा एक आतंकवादी संगठन से जुड़ा है तब उनकी दुनिया ही बदल जाती है. ये आप जियो हॉटस्टार पर देख सकते हैं.

Mandala Murders

वाणी कपूर ने मंडला मर्डर्स से ओटीटी डेब्यू किया है और ये नेटफ्लिक्स पर उपलब्ध है. वाणी इसमें एक जासूस बनी है जो चरणदासपुर नाम के गांव में हो रहे हत्याओं की जांच करती है. जांच के दौरान उन्हें ऐसे चीजें पता चलती है जिसे जानकर वह चौंक जाती है.

Hunter Season 2

सुनील शेट्टी और जैकी श्रॉफ स्टारर हंटर सीजन 2 को आप अमेजन एमएक्स प्लेयर पर देख सकते हैं. सुनील को उनकी मरी हुई बेटी का फोन आता है, जिससे बाद उनके सामने नयी मुश्किलें आती है. फिर उसे पता चलता है कि उसकी बेटी सेल्समैन (जैकी श्रॉफ) के साथ है. इसके बाद सुनील अपनी बेटी को उससे बचाने के लिए जी जान लगा देता है.

Saunkan Saunkanay 2 (ZEE5)

सौंकन सौंकने एक पंजाबी फिल्म है जिसमें एमी विर्क ने ऐसे पति का किरदार निभाया है जिसकी दो वाइफ होती है. बड़ा ट्विस्ट तब आता है जब उसकी मां उसके लिए तीसरी पत्नी लेकर आती है. जिसके बाद खूब सारा ड्रामा शुरू होता है.

यह भी पढ़ें- Saiyaara Box Office: ‘सैयारा’ ने पहले हफ्ते में उड़ाया बॉक्स ऑफिस का होश, बनाए 7 जबरदस्त रिकॉर्ड, आमिर-अजय सहित इन बड़े स्टार्स की फिल्मों को छोड़ा पीछे

Divya Keshri
Divya Keshri
मैं दिव्या केशरी पिछले चार साल से अधिक समय से प्रभातखबर.कॉम में फिल्म, टीवी और ओटीटी इंडस्ट्री से जुड़ी बड़ी खबरों पर काम कर रही हूं. मेरा फोकस ट्रेंडिंग अपडेट्स, फिल्म रिव्यू, ट्रेलर एनालिसिस, बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट पर रहता है. मेरी कोशिश रहती है कि जटिल खबरों को भी आसान और दिलचस्प अंदाज में पेश करूं, ताकि हर पाठक उसे न सिर्फ समझ सके बल्कि उससे जुड़ भी सके.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel