27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Miss India 2024 Nikita Porwal: जानें कौन हैं निकिता पोरवाल, जिनके सिर सजा मिस इंडिया 2024 का ताज

मध्य प्रदेश की निकिता पोरवाल के सिर पर मिस इंडिया 2024 का ताज सज गया है. रेखा पांडे और गुजरात की आयुषी ढोलकिया प्रतियोगिता में प्रथम और दूसरी रनर-अप पर बनी. आपको बताते हैं निकिता पोरवाल कौन हैं.

Femina Miss India 2024 Winner: फेमिना मिस इंडिया 2024 को विनर मिल चुका है. मिस इंडिया 2024 का ताज मध्य प्रदेश की निकिता पोरवाल ने अपने नाम कर लिया है. उन्हें क्राउन फेमिना मिस इंडिया 2023 की विनर नंदिनी गुप्ता ने पहनाया. 16 अक्टूबर की रात मुंबई के वर्ली में मिस इंडिया 2024 का ग्रैंड फिनाले हुआ. इस स्टार-स्टडेड इवेंट में नेहा धूपिया, संगीता बिजलानी, नेहा धूपिया और राघव जुयाल भी नजर आए. अब निकिता मिस वर्ल्ड में भारत को रिप्रेजेंट करेंगी. चलिए आपको बताते हैं निकिता पोरवाल कौन हैं.

कौन हैं निकिता पोरवाल ज‍िसने जीता मिस इंडिया 2024 का ताज

फेमिना मिस इंडिया 2024 की वनर निकिता पोरवाल बन गई है. रेखा पांडे दूसरे स्थान पर रही, जबकि गुजरात की आयुषी ढोलकिया सेकंड रनर-अप रही. निकिता उज्जैन की रहने वाली है और उन्होंने बैचलर ऑफ परफॉर्मिंग में ग्रेजुएशन की डिग्री ली है. 18 साल की उम्र में उन्होंने अपने एक्टिंग की शुरूआत की. वो एक टीवी एंकर भी रह चुकी हैं. निकिता ने करीब 60 से ज्यादा ड्रामा में काम किया है और साथ ही ‘कृष्ण लीला’ नामक 250 पन्नों का ड्रामा भी लिखा है. इसके अलावा वह एक फीचर फिल्म का हिस्सा है, जो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में दिखाया जा चुका है. जल्द ही इंडिया में इस फिल्म को रिलीज किया जाएगा.

निकिता पोरवाल इंस्टाग्राम पर नहीं है ज्यादा एक्टिव

निकिता पोरवाल को पेंटिग का भी शौक है. वहीं, वह इंस्टाग्राम पर ज्यादा एक्टिव नहीं रहती. उनके इंस्टा पर सिर्फ 5 हजार फॉलोअर्स है. हालांकि अब फेमिना मिस इंडिया 2024 बनने पर उनके फॉओलर्स तेजी से बढ़ने लगे है. वहीं, फेमिना मिस इंडिया 2024 में डिजाइनर निकिता म्हैशालकर, अभिनेत्री संगीता बिजलानी, निर्देशक अनीस बज्मी, अभिनेता और पूर्व ब्यूटी क्वीन नेहा धूपिया, कोरियोग्राफर बोस्को मार्टिस और निर्देशक मधुर भंडारकर शामिल थे. इसके अलावा राघव जुयाल और गायत्री भारद्वाज भी शो का हिस्सा बने.

Also Read : मुनव्वर फारूकी के बाद बॉलीवुड की इस पॉपुलर सिंगर को मिली धमकी, निहंग सिंह बोले- नहीं माने तो सबक सिखाएंगे

Also Read : Liam Payne: One Direction के पूर्व सदस्य लियाम पायने की बालकनी से गिरकर मौत, आखिरी पोस्ट देख आंखों में आ जाएंगे आंसू

Divya Keshri
Divya Keshri
मैं दिव्या केशरी पिछले चार साल से अधिक समय से प्रभातखबर.कॉम में फिल्म, टीवी और ओटीटी इंडस्ट्री से जुड़ी बड़ी खबरों पर काम कर रही हूं. मेरा फोकस ट्रेंडिंग अपडेट्स, फिल्म रिव्यू, ट्रेलर एनालिसिस, बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट पर रहता है. मेरी कोशिश रहती है कि जटिल खबरों को भी आसान और दिलचस्प अंदाज में पेश करूं, ताकि हर पाठक उसे न सिर्फ समझ सके बल्कि उससे जुड़ भी सके.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel