24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कौन हैं The Archies फेम वेदांग रैना? पलक तिवारी को डेट करने की है चर्चा

टीवी एक्ट्रेस श्वेता तिवारी की बेटी पलक तिवारी (Palak Tiwari) सोशल मीडिया पर काफी लोकप्रिय हैं. वो कुछ म्यूजिक वीडियोज में नजर आई हैं जिन्हें उन्हें और फेमस कर दिया है.

टीवी एक्ट्रेस श्वेता तिवारी की बेटी पलक तिवारी (Palak Tiwari) सोशल मीडिया पर काफी लोकप्रिय हैं. पिछले कुछ समय से उनकी लिंक-अप अफवाहें सुर्खियां बटोर रही हैं. पहले खबरें थीं कि वो सैफ अली खान के बेटे इब्राहिम अली खान को डेट कर रही हैं. दोनों को आउटिंग पर साथ देखा गया था. हालांकि कुछ रिपोर्ट्स में कहा गया है कि पलक उन्हें डेट नहीं कर रही है. अब लेटेस्ट खबरों के अनुसार वो द आर्चीज एक्टर वेदांग रैना (Vedang Raina) के करीब हैं. फैंस जानना चाहते हैं कि वेदांग रैना कौन हैं?

‘द आर्चीज’ में दिखेंगे वेदांग रैना

वेदांग रैना, जोया अख्तर की फिल्म द आर्चीज से बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रहे हैं. वो इस फिल्म में सुहाना खान और खुशी कपूर जैसे चर्चित स्टारकिड्स संग नजर आयेंगे. वेदांग अपनी मुखर क्षमताओं के लिए पहले ही सोशल मीडिया पर लोगों का दिल जीत चुके हैं. उन्होंने कुछ वीडियो जारी किए हैं जहां वह संगीत का प्रदर्शन करते हुए और विभिन्न वाद्य यंत्रों को बजाते हुए दिखाई दे रहे हैं.

यहां से की है अपनी पढ़ाई पूरी

वेदांग रैना आमतौर पर केवल अंग्रेजी गाने ही करते हैं, लेकिन उन्होंने हाल ही में रणबीर कपूर बर्फी का हिंदी गाना “फिर ले आया दिल” गाते हुए एक और वीडियो अपलोड किया है. उनके इस वीडियो को फैंस पसंद कर रहे हैं और सोशल मीडिया पर वो चर्चित चेहरा है. टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार, उन्होंने जमनाबाई नरसी स्कूल में अपनी स्कूली शिक्षा पूरी की और एनएमआईएमएस, नरसी मोंजी इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड स्टडीज से अपनी आगे की पढ़ाई पूरी की.

द आर्चीज अगले साल होगी रिलीज

बता दें कि, द आर्चीज में वो हैंडसम यंग ब्वॉय और एथलीट रेगी मेंटल की भूमिका निभाएंगे और सुहाना खान, अगस्ता नाडा, खुशी कपूर, डॉट, मिहिर आहूजा और युवराज मेंडा के साथ दिखाई देंगे. फिल्म अगले साल रिलीज के लिए तैयार है. फिल्म के पोस्टर्स और टीजर रिलीज हो चुक हैं जिसे प्रशंसकों ने पसंद किया है.

Also Read: Adnan Sami Transformation: अदनान सामी को पहचानना हुआ मुश्किल, तसवीर देख फैंस बोले- विश्वास नहीं हो रहा…
रोजी: द केसर चैप्टर से करेंगी पलक बॉलीवुड में डेब्यू

वर्कफ्रंट की बात करें तो, पलक तिवारी हॉरर फ्लिक रोजी: द केसर चैप्टर से बॉलीवुड में डेब्यू के लिए तैयार हैं. यह भी बताया गया है कि पलक को सलमान खान की कभी ईद कभी दीवाली में एक महत्वपूर्ण भूमिका मिली है. टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार, पलक को खुद सलमान ने चुना है और वो जस्सी गिल के आपोजिट नजर आयेंगी. इसके अलावा वो कुछ म्यूजिक वीडियोज में दिख चुकी हैं.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel