Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: राजन शाही के डायरेक्टर कट का लोकप्रिय स्टार प्लस शो “ये रिश्ता क्या कहलाता है” अपने किरदारों और कहानियों से दर्शकों को बांधे रखता है. अभीरा और अरमान अभिनीत इस शो में हमेशा नए मोड़ और सरप्राइज आते रहते हैं. कभी एक समर्पित पति और पिता रहे अरमान अब अपनी बेटी मायरा के साथ एक अलग रह रहे हैं. वहीं अभीरा दादीसा और विद्या के साथ चॉल में रह रही है.
कैसे हुई चारु की मौत
ये रिश्ता क्या कहलाता है के लेटेस्ट एपिसोड में दिखाया गया कि चारु की मौत हो चुकी है. इससे अभीर टूट चुका है. हालांकि फैंस ये जानने के लिए बेताब हैं कि ऐसा क्यों कैसे हुआ. अब वजह का जल्द ही खुलासा होगा. अभीर आखिरकार खुलासा करेगा कि चारु जापान में कैंसर से जूझ रही थी. यह बीमारी देर से पता चली थी और उसने अपनी फैमिली को इस दर्द से बचाते हुए अकेले ही अपनी बीमारी झेलने का फैसला किया. यह खुलासा कृष की मां और पापा को झकझोर कर रख देगा.
चारु की आखिरी इच्छा पूरा करेगा अभीर
ये रिश्ता क्या कहलाता है के आने वाले एपिसोड्स में, चारु के लिए एक प्रार्थना सभा आयोजित की जाएगी, जिसमें पोद्दार परिवार समेत सभी लोग शोक में डूब जाएंगे. चारु से बेहद प्यार करने वाला अभीर टूट जाएगा. प्रार्थना सभा के दौरान अभीर, चारु की आखिरी इच्छा का सम्मान करते हुए अपना सिंगिंग करियर फिर से शुरू करने का फैसला करेगा. वह खुद के गाने लिखना शुरू कर देगा, जो उसके जीवन में एक नया अध्याय शुरू करेगा. इधर अरमान अभीरा से प्यार करता है और किसी भी तरह उसकी अंशुमन संग शादी को तोड़ना चाहता है.
यह भी पढ़ें- Saiyaara First Review: हिट या फ्लॉप… अहान पांडे की डेब्यू फिल्म का फर्स्ट रिव्यू आया सामने, मिले इतने स्टार्स