Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: समृद्धि शुक्ला और रोहित पुरोहित का शो ये रिश्ता क्या कहलाता है में दिखाया जा रहा कि अभीरा के पास मायरा तो आ गई है, लेकिन इसमें बड़ा ट्विस्ट है. मायरा को उसके पास अच्छा नहीं लग रहा और वह अरमान और गीतांजलि को बहुत मिस कर रही है. गीतांजलि नहीं चाहती कि मायरा, अभीरा के पास रहे और वह अरमान को उसके फैसले के लिए कोसती है. गीतांजलि हर हाल में मायरा को अपने पास फिर से लाना चाहती है, जबकि अरमान ये नहीं चाहता. अब अभीरा और मायरा ने अपकमिंग एपिसोड को लेकर बात की.
समृद्धि शुक्ला ने ये रिश्ता क्या कहलाता है के अपकमिंग ट्विस्ट को लेकर कही ये बात
ये रिश्ता क्या कहलाता है में समृद्धि शुक्ला, अभीरा का किरदार निभाती है और उर्वा रुमानी, मायरा की भूमिका निभाती हैं. दोनों ने आजतक से बात करते हुए आने वाले एपिसोड को लेकर राज खोले. उर्वा ने कहा मायरा, अभीरा के पास खुद से वापस आ जाएगी. उसे अरमान ने फोर्स नहीं किया. समृद्धि ने कहा गीतांजलि ने अभीरा को चुनौती दी कि अगर मायरा ने अगर अभीरा को एक महीने के अंदर अपनी मां नहीं स्वीकार किया तो वह उसे वापस माउंट आबू ले जाएगी.
मायरा का ध्यान खींचने के लिए अभीरा ने बनाया मास्टर प्लान
ये रिश्ता क्या कहलाता है में दिखाया जाएगा कि अभीरा, मायरा से कनेक्ट करने की कोशिश करेगी. इस दौरान अभीरा का फोन चोरी हो जाएगा. ऐसे में अंशुमन, मायरा और अभीरा तीनों मिलकर चोर को पकड़ने की कोशिश करेगा. अभीरा चोर से मिलेगी और बाद में पता चलेगा कि ये चोर और कोई नहीं बल्कि अभीरा का दोस्त था. दरअसल, मायरा का ध्यान अपनी ओर खींचने के लिए अभीरा ने ये सारा प्लान बनाया था. अंशुमन उसके इस अंदाज की तारीफ करता है.
यह भी पढ़ें- Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: अरमान नहीं ये शख्स अभीरा से मायरा को छीन कर ले जाएगा, अपनी ही मां को आंटी कहेगी पूकी