इन दिनों प्रणाली राठौड़ सीरियल कुमकुम भाग्य में काम कर रही हैं. प्रणाली और एक्टर आशय मिश्रा की हाल ही में कुछ तसवीरें सामने आई थी, जिसमें दोनों होली खेलते दिखे थे. होली के सेलिब्रेशन की तसवीरों में दोनों काफी एंजॉय करते नजर आए. इन तसवीरों के वायरल होते ही सोशल मीडिया पर ऐसी चर्चा होने लगी कि दोनों एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं. अब डेटिंग की खबरों पर आशय ने रिएक्ट किया है.
आशय मिश्रा नहीं कर रहे प्रणाली राठौड़ को डेट
प्रणाली राठौड़ का नाम अक्सर हर्षद चोपड़ा के साथ जुड़ता आया है. दोनों ने राजन शाही के शो ये रिश्ता क्या कहलाता है में अक्षरा और अभिमन्यु का रोल निभाया था. दोनों की ऑफ-स्क्रीन और ऑन-स्क्रीन केमेस्ट्री दर्शकों को काफी पसंद आती थी. ऐसे में प्रणाली और आशय के डेटिंग की खबरें जानकर फैंस काफी शॉक्ड हो गए थे. अब गॉसिप टीवी से बात करते हुए आशय ने कहा कि ”ऐसा कुछ भी नहीं है, हम दोनों सिर्फ अच्छे दोस्त हैं. हम को-स्टार्स रह चुके हैं और हमारी वाइब मैच होती है, बस यही है. हमारे बीच कॉमन टॉपिक है बात करने के लिए और ऐसे ही हम अपना वक्त बिताते हैं. यही वजह है कि वह और मैं आस-पास हैं.”
हर्षद चोपड़ा के फैंस कर रहे थे प्रणाली राठौड़ को ट्रोल
प्रणाली राठौड़ और आशय मिश्रा की होली की तसवीरें सामने आने के बाद हर्षद चोपड़ा के फैंस उन्हें ट्रोल करने लगे थे. फैंस इस बात से भी काफी नाराज थे कि एक्ट्रेस ने हर्षद के साथ अपनी सारी तसवीरें डिलीट कर दी. फिलहाल एक्ट्रेस ने इसपर अभी तक कुछ नहीं कहा है. दूसरी तरफ प्रणाली शो कुमकुम भाग्य में दिख रही हैं. सोशल मीडिया पर ऐसी चर्चा है कि शो परफॉर्म नहीं कर पा रही और ऑफ एयर होने वाली है. ऑफ एयर की खबरों पर मेकर्स ने और ना ही शो के किसी एक्टर ने बात की है.