Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: राजन शाही का सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है साल 2009 में स्टार प्लस पर शुरू हुआ था. शो को 16 साल हो चुके, लेकिन फिर भी दर्शकों के बीच इसकी लोकप्रियता कम नहीं हुई. सीरियल में दिखाया जा रहा कि अरमान ने मायरा को उसकी मां अभीरा से सात साल दूर रखा. मायरा, अभीरा से अब मिली है, लेकिन दोनों को नहीं पता कि उनके बीच क्या रिश्ता है. दूसरी तरफ गीतांजलि को अरमान से प्यार हो गया है और मायरा चाहती है कि दोनों की शादी हो जाए. जबकि अभीरा की जिंदगी में अंशुमन की एंट्री हुई है. अंशुमन यानी एक्टर राहुल शर्मा ने समृद्धि शुक्ला संग अपनी ऑन स्क्रीन जोड़ी को लेकर बात की.
राहुल शर्मा ने अभीरा की तारीफ की
राहुल शर्मा ने ये रिश्ता क्या कहलाता है में समृद्धि शुक्ला संग अपनी जोड़ी को लेकर फिल्मीबीट संग बातचीत में कहा कि मेरा अभी उसके साथ रिश्ता बन रहा है. वह बहुत ही प्यारी, मेहनती, और जमीन से जुड़ी हुई लड़की है. बहुत शांत और संयमित है और सबके साथ बराबरी से पेश आती है. फैंस से मिल रहे प्यार को लेकर एक्टर ने कहा कि मैंने इस तरह के रिएक्शन के बारे में सोचा नहीं था. लोगों के रिएक्शन देखकर मैं सरप्राइज हूं उन्हें ये बहुत पसंद आया. फैंस बहुत स्वीट है और उन्होंने अपने वर्जन के सपने बना लिए, तो अच्छा लगता है ये देखना.
अपकमिंग ट्रैक में क्या दिखाया जाएगा
राहुल शर्मा से जब पूछा गया कि अभीरा की लाइफ में अंशुमन का क्या रोल है. इसपर राहुल शर्मा ने बताया कि मैं यहां कुछ ब्रेक (अभीरा औ रमान की जोड़ी) करने नहीं आया हूं. मैं यहां फ्रेश स्टार्ट के लिए आया हूं और कुछ अच्छी चीजों के बदलने आया हूं. ये शो के लिए टर्निंग प्वाइंट है और दर्शक काफी खुश होंगे. आप अंशुमन के बहुत सारे लेयर्स देखेंगे और अच्छे सीन्स आने वाले है.
जानें शो में क्या दिखाया जाएगा
ये रिश्ता क्या कहलाता है के अपकमिंग एपिसोड में दिखाया जाएगा कि मायरा, अरमान और गीतांजलि का एक्सीडेंट हो जाएगा. मायरा को खून की जरूरत होती है और ब्लड ग्रुप रेयर है. मायरा का ब्लड ग्रुप ना अरमान से मिलेगा और ना ही गीतांजलि से मिलेगा. जिसके बाद अरमान, अभीरा को बुलाने का फैसला करेगा.