Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: समृद्धि शुक्ला और रोहित पुरोहित के पॉपुलर सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है में लीप के बाद अंशुमन की एंट्री हुई है. अंशुमन, अभीरा के साथ बिजनेस करता है. दोनों के बीच अच्छी दोस्ती हो गई है. दादी सा चाहती है कि अंशुमन और अभीरा शादी कर ले. हालांकि विद्या ये नहीं चाहती. इन दिनों शो में दिखाया जा रहा है कि अभीरा को अरमान तलाक के पेपर्स भेजता है. अभीरा उसपर साइन कर देती है. दूसरी तरफ गीतांजलि से सगाई के लिए अरमान रिंग देखता है. आन वाले दिनों में शो में बड़ा ट्विस्ट आएगा.
राहुल शर्मा ने शेयर की ये तसवीरें
ये रिश्ता क्या कहलाता है में अंशुमन का रोल निभाने वाले राहुल शर्मा ने अभीरा संग अपनी कुछ फोटोज पोस्ट की है. तसवीरों में दोनों मुस्कुराते हुए दिख रहे हैं. इसके साथ कैप्शन में एक्टर ने लिखा, “अभीरा और अंशुमान की रिवर्स जर्नी (अब तक) (आपका पसंदीदा कौन है?) जनता की मांग पर. पोस्ट पर मीडिया यूजर्स रिएक्ट कर रहे हैं. एक मीडिया यूजर ने लिखा, वॉव, अभीरा और अंशुमन साथ-साथ. एक यूजर ने लिखा, क्या होगी आगे की कहानी. एक यूजर ने लिखा, अभीरा और अंशुमन साथ में अच्छे लगते हैं.
अभीरा को इस बात का है पछतावा
ये रिश्ता क्या कहलाता है में दिखाया गया कि अभीरा, अरमान के बारे में सोचती रहती है. उसके सपने में अरमान गाना गाता है, अंशुमन ये सब देखता है और उसे उसकी फ्रिक होती है. अभीरा उससे कहती है वह प्यार से थक गई है. वह कहती है वह उसका इंतजार कर रही थी और अरमान किसी और को प्रप्रोज कर रहा था. अभीरा को लगता है अपमान अपनी बेटी को भी भूल गया है. वह कहती है कि काश वह उसके प्यार में नहीं पड़ती. अंशुमन और अभीरा एक तरफा प्यार के बारे में बात करते हैं.
यह भी पढ़ें– कुश सिन्हा ने बहन सोनाक्षी की शादी में शामिल ना होने की अफवाहों पर तोड़ी चुप्पी, जहीर इकबाल संग रिश्ते पर कहा- सब कुछ…