Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: स्टार प्लस का शो ये रिश्ता क्या कहलाता है में एक शॉकिंग ट्विस्ट आने वाला है. सीरियल में अभीरा और अंशुमन की शादी के ट्रैक के बीच चारु की मौत का ट्रैक दिखाया जाएगा. चारु की मौत कैसे होगी, इसका खुलासा आने वाले एपिसोड में होगा. शो में दिखाया जा रहा कि अभीरा से अरमान, मायरा के बारे में सच बताना चाहता है, लेकिन वह नहीं बोल पाता. अभीरा अपनी बेटी की याद में तड़प रही है. दूसरी तरफ अभीरा ने अरमान से कह दिया कि उसे दोबारा कभी प्यार नहीं होगा, लेकिन वह अंशुमन से शादी का फैसला नहीं बदलेगी.
अभीरा से शादी नहीं करेगा अंशुमन
ये रिश्ता क्या कहलाता है में दिखाया जाएगा कि अंशुमन, अभीरा को मायरा के लिए परेशान होता देखेगा. अंशुमन को अहसास होगा कि अभीरा खुश नहीं है और वह इस बीच एक चौंकाने वाला फैसला करेगा. अंशुमन कहेगा कि जब तक वह पूकी को खोज नहीं लेगा, तब तक वह अभीरा से शादी नहीं करेगा. उसकी ये शर्त जानकर कावेरी काफी हैरान हो जाएगी. शादी के दिन खूब सारा हंगामा देखने को मिलेगा. अभीरा और अंशुमन सातवां फेरा लेने वाले होंगे, तभी अंशुमन शादी रोक देगा. वह पूकी को खोजने की बात कहेगा.
चारु की मौत की खबर जानेगी कियारा
आने वाले एपिसोड में दिखाया जाएगा कि कियारा को चारु की मौत के बारे में पता चलेगा. वह अपनी बहन के बारे में जानकर काफी दुखी हो जाएगी. वह अभीर से इसे लेकर बात करेगी. वह इमोशनल होकर अभीर से उसे सबकुछ बताने के लिए कहेगी. वह उसे अपने नाम की कसम देगी. अभीर इसके बाद उसे सबकुछ बताने के लिए तैयार हो जाएगा. रिपोर्ट्स में बताया जा रहा कि चारु की मौत कैंसर से हो जाएगी. हालांकि चारु मरने से पहले अभीर से दोबारा अपना सिंगिग करियर शुरू करने के लिए कहेगी.