Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: समृद्धि शुक्ला और रोहित पुरोहित स्टारर ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ का लेटेस्ट ट्रैक काफी चर्चा में है. शो में हाई-वोल्टेज ड्रामा दिखाया जा रहा है. मायरा, अभीरा के पास आ गई है. गीतांजलि इस बात से खुश नहीं है और अरमान को बुरा-भला कहती है. वह उसे स्वार्थी कहती है क्योंकि उसने अपनी गिल्ट की वजह से मायरा को अभीरा के पास भेजा है. आने वाले ट्रैक में क्या दिखाया जाएगा, इसके बारे में बताते हैं.
अभीरा के घर जाएगी गीतांजलि
ये रिश्ता क्या कहलाता है के लेटेस्ट एपिसोड में दिखाया जाएगा कि अभीरा, मायरा के साथ अपना बॉन्ड बनाने की कोशिश कर रही. अभीरा को पता चलता है कि वह गीतांजलि को मिस कर रही है, जिसने उसे कई सालों तक पाला है. मायरा उससे कहती है वह अरमान और गीतांजलि के पास वापस जाना चाहती है. अभीरा ये सुनकर काफी दुखी हो जाती है और उसका दिल टूट जाता है. दूसरी तरफ गीतांजलि, अभीरा के घर मायरा से मिलने आती है. मायरा उसे देखकर बहुत खुश हो जाती है. आने वाले एपिसोड में दिखाया जाएगा कि अभीरा के घर गीतांजलि बिना उसे बताए पहुंच जाती है और वह उसे वापस ले जाना चाहती है. जब मायरा, अभीरा को छोड़कर गीतांजलि के पास जाती है तो अभीरा काफी भावुक हो जाती है.
अभीरा से शादी करेगा अरमान
मायरा और गीतांजलि का हैप्पी बॉन्ड अभीरा को निराश कर देता है. वह घर छोड़कर चली जाती है ताकि उसे कोई खोज ना पाए. अंशुमन और अरमान उसके लिए काफी परेशान हो जाते हैं. अरमान को लगता है कि अभीरा ने गलत स्टेप लिया है. अभीरा, पूकी के खो जाने के बाद से ही डिप्रेशन झेल रही है. अरमान को पता चलता है कि गीतांजलि, मायरा से मिलने गई है. अरमान चाहता है कि अभीरा और मायरा साथ में वक्त बिताए. वह उदयपुर जाता है और देखता है कि गीतांजलि को मायरा के साथ देखकर अभीरा रो रही है. वह फैसला करता है कि वह अभीरा को ऐसे नहीं देख सकता और वह उससे शादी करने का डिसिजन लेता है.