Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: ये रिश्ता क्या कहलाता है इतने साल बाद भी टीआरपी लिस्ट में राज कर रहा है. राजन शाही के शो में खूब सारे ट्विस्ट एंड टर्न आ रहे हैं. हाल ही में मेकर्स ने गीताजंलि और अंशुमन की एंट्री करवाई है. अंशुमन और अभीरा की शादी होने से रह गई. अरमान ये शादी नहीं देख पाता और चला जाता है. उसका एक्सीडेंट हो जाता है और वह अस्पताल में है. अरमान की हालत सुनकर अभीरा अस्पताल आ जाती है. वह उसे इस हालत में देख नहीं पाती.
तान्या की विदाई
ये रिश्ता क्या कहलाता है में दिखाया जाएगा कि तान्या की विदाई सेरेमनी होती है. अंशुमन काफी इमोशनल हो जाता है अपनी बहन की विदाई में. वह कृष को अपनी बहन को हमेशा खुश रखने के लिए कहता है. कृष उससे वादा करता है कि वह तान्या का बहुत ख्याल रखेगा. कावेरी अंशुमन से उसके पूकी को खोजने वाले फैसले के बारे में पूछेगी. वह उसे बताएगा कि डीएनए की मदद से वह पूकी को खोज लेगा और अभीरा को खुश कर देगा. दूसरी तरफ अरमान अस्पताल में है. गीतांजलि उसे बताती है कि अंशमुन और अभीरा का शादी नहीं हुई है और वह लोग पूकी को खोजने का प्लान कर रहे हैं. अरमान, अभीरा को सारी सच्चाई बताने का सोचता है, लेकिन गीतांजलि उसे रोक लेती है.
पूकी को खोज लेगा अंशुमन
आने वाले एपिसोड में दिखाया जाएगा कि अंशुमन, पोद्दार परिवार अस्पताल में होते हैं और अरमान की खराब हालत देखकर घबरा जाते हैं. कावेरी, अभीरा को पूकी के बारे में बताने का फैसला करती है, तभी अंशुमन कहता है कि उसने पूकी को खोज लिया है. अभीरा हैरान हो जाती है और साथ ही खुश भी हो जाती है. एक छोटी से बच्ची अभीरा को मम्मा कहती है. हालांकि ये लड़की कौन है. क्या ये सच में पूकी है. दूसरी तरफ मीडिया रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि अरमान का मेमोरी लॉस नहीं हुआ है और वह झूठ बोल रहा है.
यह भी पढ़ें- OTT Releases This Week: फुल एंटरटेनमेंट की गारंटी, इस हफ्ते धमाल मचाने आ रही ये फिल्में और वेब सीरीज, देखिए लिस्ट