Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: शो ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ एक नए मोड़ पर पहुंच चुका है. सात साल के लीप के बाद कहानी में दिलचस्प बदलाव देखने को मिल रहे हैं. लीप के बाद नये किरदारों की एंट्री मेकर्स ने करवाई है. कहानी में नया मोड़ आ गया है. विद्या और कावेरी के पास अब कुछ भी नहीं है. अरमान की जिंदगी में गीतांजलि जैसी दोस्त है और अभीरा की लाइफ में भी अंशुमन की एंट्री हो गई है. लेटेस्ट अपडेट की मानें तो नागिन फेम एक्ट्रेस चारुश्री सिंह भी शो का हिस्सा बन गई हैं. चलिए आपको बताते हैं उसका किरदार क्या होगा.
ये रिश्ता क्या कहलाता है में होगी नयी एंट्री
ये रिश्ता क्या कहलाता है में खूब सारा ड्रामा जल्द ही देखने को मिलेगा. इंडिया फोरम की एक रिपोर्ट के अनुसार, सूत्र ने बताया कि चारुश्री ‘तराना’ का किरदार निभाएंगी, जो कृष की मंगेतर होंगी. पिछले एपिसोड में कृष की सगाई वाला ट्रैक दिखाया गया था. कहा जा रहा है कि एक सीन दिखाया जाएगा जिसमें संजय को अपनी गलती का अहसास होगा और वह विद्या और कावेरी से माफी मांगेगा. तराना ग्रैंड एंट्री लेगी और उसे देखकर सब कोई हैरान हो जाएंगे.
अंशुमन के बारे में ये बात आई सामने
‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में एक चौंकाने वाला मोड़ आएगा जब अभीरा को पता चलेगा कि अंशुमन, तराना का भाई है. यह सच्चाई सामने आते ही दादी और विद्या भी हैरान हो जाएगी. वहीं, शो में आपने देखा कि जज के रूप में अंशुमान की एंट्री होती है. वह मंच पर आते ही हॉर्न बजाता है और दादीसा-विद्या को सख्त लहजे में मंच से हटने को कहते हैं. इस पूरी घटना की वजह से पोद्दार परिवार शर्मिंदा महसूस करता है.
यह भी पढ़ें– Coolie Cast Fees: कुली’ के लिए रजनीकांत ने वसूली रिकॉर्डतोड़ फीस, फिल्म ‘कुली’ का बजट चौंकाने वाला, जानें डिटेल्स