Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: स्टार प्लस के ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में दिखाया जाएगा कि मायरा, अरमान और गीतांजलि के समझाने के बाद अभीरा को एक और चांस देने के लिए मान जाती है. गीतांजलि के दिमाग में एक बड़ा प्लान चल रहा है. गीतांजलि ने अभीरा को एक महीना दिया है. अगर अभीरा, मायरा का दिल नहीं जीत पाई तो वह उसे लेकर अपने साथ हमेशा के लिए चली जाएगी. अभीरा को पूरा यकीन है कि वह अपनी बेटी का दिल जीत लेगी.
गीतांजलि का मास्टर प्लान
ये रिश्ता क्या कहलाता है में दिखाया जाएगा कि गीतांजलि ने मायरा के टेडी बियर में एक फोन छिपा कर रख दिया है ताकि वह उससे बात करती रहे. दूसरी तरफ अरमान पोद्दार हाउस और फर्म पर एक लीगल लड़ाई लड़ने की तैयारी करता है और इसमें अभीरा और कावेरी का साथ देता है. लेटेस्ट ट्रैक में दिखाया जाएगा कि अभीरा-कावेरी, विद्या को कोर्ट से समन मिलता है, जिसे जानकर वह हैरान हो जाती है. वहां पहुंचकर वह देखती है कि पूरा पोद्दार परिवार मौजूद है. अभीरा कहती है उसे बिना बताए हुए हेयरिंग रखी गई, तभी अरमान एंट्री करता है.
पोद्दार हाउस वापस आएगी अभीरा, कावेरी
आने वाले एपिसोड में दिखाया जाएगा कि अरमान केस जीत जाता है और कावेरी वापस से पोद्दार हाउस और बिजनेस पर अपना कब्जा कर लेती है. इस जीत के बाद कावेरी, विद्या, अभीरा, मायरा और अरमान पोद्दार हाउस वापस आते हैं. कावेरी काफी इमोशनल हो जाती है और कहती है कि उन दोनों की वजह से ही वह वापस इस घर में इज्जत से आ सकी है. वह अरमान और अभीरा को पोद्दार हाउस वाला नेमप्लेट देती है और उसे घर के बाहर लगाने के लिए कहती है.
यह भी पढ़ें- Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: अरमान नहीं ये शख्स अभीरा से मायरा को छीन कर ले जाएगा, अपनी ही मां को आंटी कहेगी पूकी