24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: 7 साल पहले हुआ हादसा फिर दोहराएगा, अभीरा-अरमान होंगे इस शख्स के लिए परेशान

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: ये रिश्ता क्या कहलाता है का अपकमिंग एपिसोड मजेदार होने वाला है, क्योंकि मायरा अचानक गायब हो जाती है. जिसके बाद अभीरा और अरमान उसे ढूढ़ने के लिए एकजुट हो जाते हैं. इसके अलावा अरमान मौका का फायदा उठाकर उसे प्रपोज करता है और अपनी दिल की बात कहता है. हालांकि तभी अंशुमन आ जाता है.

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: समृद्धि शुक्ला और रोहित पुरोहित स्टारर “ये रिश्ता क्या कहलाता है” अभीरा और अंशुमान की शादी की कहानी से दर्शकों का खूब मनोरंजन कर रहा है. सात साल के अलगाव के बाद, अभीरा और अरमान हाल ही में फिर से मिले हैं. अरमान अपनी बेटी मायरा (जिसे पूकी के नाम से भी जाना जाता है) के साथ रहता है और उसकी गीतांजलि से सगाई हो चुकी है, जबकि अभीरा कावेरी और विद्या के साथ रहती है. उसने अंशुमान के साथ आगे बढ़ने का फैसला भी कर लिया है.

मायरा को हो जाती है लापता

‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ के मौजूदा एपिसोड में, मेहंदी की रस्म में तब खलल पड़ता है, जब मायरा गायब हो जाती है और अफरा-तफरी मच जाती है. अभीरा और अरमान अपनी लड़ाई भुलाकर उसे ढूंढ़ने निकल पड़ते हैं. अभीरा उस जंगल में वापस चली जाती है, जहां उसने अपनी बेटी पूकी को बचाया था.

अभीरा के सामने अपने प्यार का इजहार करेगा अरमान

ये रिश्ता क्या कहलाता है के अपकमिंग एपिसोड में अभीरा को अपने अतीत की दर्दनाक यादें सताती हैं और उसे पैनिक अटैक आता है. अभीरा की मानसिक स्थिति देखकर अरमान खुद को दोषी मानता है. अब मायरा का सच उजागर करने का फैसला करता है, लेकिन दादीसा की वजह से बार बार चुप हो जाता है. अरमान, अभीरा का ऑटो रोककर उससे अपने प्यार का इजहार करता हुआ दिखाई देगा. अभीरा उसकी फीलिंग्स जानकर इमोशनल हो जाती है. वह कुछ कह पाती, तभी अंशुमन आ जाता है.

अभीरा को गले लगाती है मायरा

इधर गीतांजलि अपने पिछले किए के लिए अभीरा से माफी मांगती है. दूसरी ओर, अंशुमान और अरमान उसे प्रपोज करते हैं. गीतांजलि चिंतित हो जाती है और अभीरा से अरमान के बारे में सवाल करती है. गीतांजलि को संदेह है कि अभीरा कुछ छिपा रही होगी. तभी अभीरा को सांस लेने में तकलीफ महसूस होती है. जिसके बाद मायरा उसे आकर गले लगाती है.

यह भी पढ़ें- Son of Sardaar 2: अजय देगवन की फिल्म में ये 12 स्टार्स लगाएंगे एंटरेटनमेंट का तड़का, जानें नाम और रोल

Ashish Lata
Ashish Lata
आशीष लता, प्रभात खबर.कॉम में एंटरटेनमेंट जर्नलिस्ट के रूप में कार्यरत हैं. फिल्म, टीवी और ओटीटी इंडस्ट्री से जुड़ी बड़ी खबरों को ब्रेक करने से लेकर बेबाक विश्लेषण और ट्रेंडिंग रिपोर्टिंग में इनकी खास पहचान है. इनका लेखन फिल्म रिव्यू, ट्रेलर एनालिसिस, बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट, कलाकारों के इंटरव्यू और गॉसिप अपडेट्स तक फैला हुआ है. मनोरंजन की दुनिया को दर्शकों की नब्ज के हिसाब से सरल और रोचक अंदाज में पेश करना इनकी विशेषता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel