Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: ये रिश्ता क्या कहलाता है में दिखाया जा रहा कि अभीरा और अंशुमन की शादी नहीं होती. अंशुमन शादी रोक देता है, लेकिन ये बात अरमान नहीं जानता. अरमान का एक्सीडेंट हो जाता है और वह अस्पताल में एडमिट है. दूसरी तरफ अंशुमन, अभीरा की खोई हुई खुशियां वापस लाना चाहता है. वह पूकी को हर तरीके से खोज रहा है. आगे चलकर अंशुमन की शादी अभीरा से होगी या नहीं, ये फैंस जानना चाहते हैं. इस बारे में अंशुमन का रोल निभा रहे एक्टर राहुल शर्मा ने बात की है.
अभीरा और अंशुमन की शादी को लेकर क्या बोले राहुल शर्मा
ये रिश्ता क्या कहलाता है के लेटेस्ट ट्रैक को लेकर इंडिया फोरम से राहुल शर्मा ने बातचीत में कहा, मुझे लगता है कि वेडिंग ट्रैक शो में एक नयी एनर्जी लेकर आई है. ये ड्रामा, इमोशन और किरदारों के बीच की परतों से भरपूर है. अंशुमान के तौर पर, यह एक दिलचस्प जगह है. स्टोरीलाइन बहुत दिलचस्प है और इसने कास्ट और दर्शकों को बांधे रखा है. वेडिंग ट्रैक को लेकर राहुल ने हिंट दिया कि, बिल्कुल, बिना कोई खुलासा किए, मैं कह सकता हूं कि ये शादी सिर्फ एक शुरुआत है. अभी बहुत सारे ट्विस्ट और इमोशनल टर्न है. जब आपको लगेगा कि सब कुछ ठीक हो रहा है, कुछ ऐसा होगा कि सब कुछ एक बार फिर से बदल जाएगा. यह उतार-चढ़ाव अभी खत्म नहीं हुआ है.
मायरा और गीतांजलि की बातें सुनेगी अभीरा
ये रिश्ता क्या कहलाता है में दिखाया जाएगा कि अरमान अस्पताल में है. अभीरा वहां जाती है और मायरा- गीतांजलि की बातें सुन लेती है. मायरा कहती है कि जब पापा ठीक हो जाएंगे तो वह लोग माउंट आबू जाकर गीतांजलि और अरमान की शादी करवा देंगे. मायरा कहती है कि उसके जल्द ही रियल माता-पिता होंगे. गीतांजलि ये सुनकर काफी इमोशनल हो जाती है. गीतांजलि उससे वादा करती है कि वह उसकी मां बनेगी. अभीरा ये सुनकर वहां से चुपचाप बिना कुछ कहे चली जाती है.