Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है 15 सालों से टीवी पर आ रहा है और अभी भी दर्शकों के बीच काफी पॉपुलर है. इस बार टीआरपी लिस्ट में शो सबसे आगे है. इसने सारे नये सीरियल्स को पीछे छोड़ दिया है. शो में दिखाया जा रहा है कि अभीरा को पता चल गया है कि मायरा ही उसकी पूकी है. मायरा अब उसके पास है. हालांकि मायरा अपने पिता अरमान को काफी मिस करती है. अभीरा पूरी कोशिश कर रही कि मायरा उसे अपनी मां मान ले. इस बीच रूही का किरदार निभाने वाली गर्विता साधवानी ने क्लियर कर दिया कि वह शो में वापसी नहीं कर रही.
गर्विता साधवानी ने ये रिश्ता क्या कहलाता है को कहा अलविदा
गर्विता साधवानी ने अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट लिख फैंस को जानकारी दी कि वह अब ये रिश्ता क्या कहलाता है का हिस्सा नहीं है. एक्ट्रेस ने लिखा, ये पोस्ट ये बताने के लिए है कि मैं ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ शो को छोड़ रही हूं. आप सभी ने ‘रूही’ जैसे काल्पनिक किरदार को जो प्यार और अपनापन दिया उससे मैं भावुक हूं. पिछले डेढ़ सालों में मैंने इस रोल को पूरी ईमानदारी से निभाने की कोशिश की. ये सफर मेरे लिए एक बहुत बड़ी सीख रहा एक एक्टर के तौर पर एक इंसान के तौर पर मैं बहुत कुछ सीखी हूं. मैं इस जादुई यात्रा के लिए हमेशा शुक्रगुजार रहूंगी.”

गर्विता साधवानी बोली- फिर मिलेंगे
आगे गर्विता साधवानी ने लिखा, मेरे लिए रूही सिर्फ एक किरदार नहीं, एक एहसास थी. वो इंसान थी, उसमें खूबियां भी थीं और गलतियां भी, लेकिन उसके अंदर एक बच्चा था जो जिंदादिल थी और पूरी तरह दिल से जीती थी. जैसा कहते हैं, हर अच्छी चीज का एक खूबसूरत अंत होता है… रूही का भी. अपने पोस्ट में एक्ट्रेस ने स्टार प्लस, राजन शाही को उन्हें मौका देने के लिए धन्यवाद कहा. उन्होंने कहा मैं रूही के रूप में अब कभी वापस नहीं आऊंगी. आखिरी में वह लिखती है, चलो फिर, मिलेंगे जल्दी. उनका ये पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.